जामताड़ा/देवघरः झारखंड में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. अमित शाह ने शुक्रवार को संथाल की सीटों के लिए यहां के दो इलाकों में जनसभा की. इसमें देवघर का मधुपुर और जामताड़ा के मैझिया में चुनाव प्रचार कर दुमका, गोड्डा और राजमहल से भाजपा प्रत्याशियों के वोट मांगे.
गोड्डा लोकसभा के मधुपुर में अमित शाह के संबोधन के अंश
देवघर के मधुपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाहने धरती आबा बिरसा मुंडा को प्रणाम करके अपने चुनावी भाषण की शुरुआत की. आगे अमित शाह ने कहा कि मैं आज बाबा की भूमि से कह रहा हूं, राहुल बाबा, हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते, PoK भारत का है, रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे. कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर हमें डरा रहे हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे PoK मत मांगो.
इसके साथ ही अमित शाह ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार किया. झारखंड में कांग्रेस सांसद के घर से 350 करोड़ रुपया निकला.
इसके अलावा अमित शाह ने इंडिया गठबंधन पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन अपने बेटे-बेटियों के लिए राजनीति करती है. इनका उद्देश्य राजनीति में अपने बेटे-बेटी और भतीजे का कल्याण करना है. लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, स्टालिन अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं और सोनिया अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं.
मधुपुर की चुनावी सभा में गरजते हुए अमित शाह ने कहा कि जो अपने बेटे, बेटी और भतीजे के लिए काम करता हो, वो गोड्डा के गरीब आदिवासियों, पिछड़े वर्ग और दलितों का कल्याण कर सकता है. आपका कल्याण सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, क्योंकि 140 करोड़ भारतीय ही नरेंद्र मोदी का परिवार है. देवघर के मधुपुर रेलवे मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहां उन्होंने गोड्डा लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार निशिकांत दुबे के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे.