बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, एम्स निर्माण को लेकर शोभन और डीएमसीएच परिसर का किया निरीक्षण

Darbhanga AIIMS: दरभंगा एम्स का निर्माण कई दिनों से लटका पड़ा है. ऐसे में राज्य में नई सरकार बनते ही अब इसके शुरू होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र दरभंगा पहुंचे.

Union Health Secretary reached Darbhanga AIIMS
दरभंगा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 7:31 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एम्स निर्माण के मामले पर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के प्रस्ताव पर सहमति जताई है. केंद्र द्वारा जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्र दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने शोभन और डीएमसीएच परिसर स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

दरभंगा पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव: मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य के सचिव अपूर्व चंद्र दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने एम्स निर्माण को लेकर चयनित स्थल शोभन बाईपास और DMCH परिसर स्थित स्थल का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के स्वास्थ सचिव संजय सिंह और दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन से स्थल संबंधित जानकारी ली.

"दोनों स्थलों का निरीक्षण किया गया है, जिसका रिपोर्ट सरकार को सौंपा जाएगा. दरभंगा एम्स कहां बनेगा, इसका फैसला इंजीनियर करेंगे." - अपूर्व चंद्र, सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

2015 में हुई थी घोषणा: दरअसल, 2015 के बजट भाषण में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बिहार में दूसरा एम्स बनाने की घोषणा की थी. जिसके पांच साल बाद 2020 में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्रीय कैबिनेट ने दरभंगा एम्स बनाने की मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने DMCH परिसर में 200 एकड़ जमीन चिह्नित कर दिया.

केंद्र की टीम ने 'लो लैंड' बताया: लेकिन केंद्र से आई टीम ने निरीक्षण के बाद जमीन को 'लो लैंड' बताने और कुछ हिस्सा रेलवे लाइन के दूसरी तरफ होने सहित कई खामिओं की रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने DMCH परिसर के लो लैंड एरिया में मिट्टी भरकर लगभग 80 एकड़ जमीन की ग्रीन फील्ड एम्स को दे दी.

केंद्र सरकार ने लगाई मुहर: हालांकि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद महागठबंधन की सरकार ने फैसला लिया था कि अब दरभंगा एम्स डीएमसीएच परिसर की जगह दरभंगा शोभन बाईपास में बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद दरभंगा एम्स निर्माण के लिए के लिए शोभन-एकमी बाइपास के निकट चिह्नित भूमि का मुआयना किया था और गहन समीक्षा के बाद ही उसकी स्वीकृति दी थी. वहीं, पिछले महीने ही सीएम नीतीश सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने शोभन में एम्स की नई डिजाइन पर मुहर लगा दी है.

इसे भी पढ़े- शोभन में बनेगा दरभंगा एम्स, केंद्र सरकार ने नई डिजाइन पर लगाई मुहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details