राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन कल से उदयपुर दौरे पर, दो दिन का रहेगा प्रवास - Finance Minister Nirmala sitharaman

केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का ​दो दिन का उदयपुर प्रवास रहेगा. वे यहां रीजनल रूरल बैंक की समीक्षा बैठक में भाग लेंगी, वहीं स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक के कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगी.

Finance Minister Nirmala sitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन कल से उदयपुर दौरे पर (Photo ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 21, 2024, 7:30 PM IST

उदयपुर:केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलात विभाग मंत्री निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को उदयपुर आएंगी. जिला प्रशासन केन्द्रीय मंत्री की यात्रा की तैयारियों में जुट गया है. कलेक्टर अरविन्द पोसवाल ने यात्रा कार्यक्रम को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.

जिला कलेक्टर पोसवाल ने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री गुरुवार सुबह दिल्ली से प्रस्थान कर 11.20 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेगीं. वे दोपहर 12.30 बजे रीजनल रूरल बैंक (वेस्ट एण्ड सेन्ट्रल) की समीक्षा बैठक लेंगी. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे एयरपोर्ट रोड स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बैंक कार्यालय का निरीक्षण करेंगी तथा सुखेर औद्यौगिक क्षेत्र पहुंच कर हवेली मार्बल प्राइवेट लिमिटेड का अवलोकन करेंगी.

पढ़ें: वित्त मंत्री सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा की, ग्राहक संबंधों में सुधार लाने को कहा

केन्द्रीय मंत्री का शाम 5 बजे मार्बल भवन में मार्बल कलस्टर से जुड़ी एमएसएमई यूनिट संचालकों से संवाद कार्यक्रम होगा. इसके बाद होटल देवीगढ़ पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगी. सीतारमन अगले दिन 23 अगस्त को सुबह नाथद्वारा पहुंच कर श्रीनाथजी के दर्शन करेंगी. सुबह 11.15 बजे हिरण मगरी सेक्टर 14 में जीएसटी भवन के लोकार्पण समारोह में भाग लेंगी. वहां से दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर 2.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगी तथा दोपहर 3 बजे विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.

केन्द्रीय सचिव भी आएंगे:भारत सरकार के वित्त विभाग के सचिव एम नागराजू 22 अगस्त की सुबह 11.20 बजे उदयपुर आएंगे. वे केंद्रीय वित्त एवं सहकारी मामलात विभाग मंत्री निर्मला सीतारमन के साथ आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. वे 23 अगस्त को दोपहर 3.20 बजे वायुयान से दिल्ली जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details