राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्ट्स की दुकान के बाहर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, खेत के रास्ते में संदिग्ध अवस्था में मृत मिला किसान - Deaths in Bundi - DEATHS IN BUNDI

Man Found Dead Outside Parts Shop, बूंदी में पार्ट्स की दुकान के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. फिलहाल उसकी पहचान करने की कोशिश में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, जिले में ही एक किसान का भी शव खेत के रास्ते में मिला है.

पार्ट्स की दुकान के बाहर मिला शव
पार्ट्स की दुकान के बाहर मिला शव (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 27, 2024, 7:07 PM IST

बूंदी.सोमवार को शहर के लंकागेट रोड स्थित बैंक के पीछे पार्टस की दुकान के बाहर एक खानाबदोश व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो व्यक्ति को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाई. शव को फिलहाल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

कोतवाली थाने के एसआई राधाकृष्ण ने बताया कि सुबह 7 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी की लंकागेट रोड पर स्थित एक पार्ट्स की दुकान के बाहर व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत पानी की कमी, गर्मी व लू की चपेट में आने से होना प्रतीत हो रहा है. मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है. कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया व आसपास के क्षेत्र में मृतक के फोटो भेज कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ें.दो दिन में कोटा के अस्पतालों में पहुंचे 12 लावारिस शव, प्रशासन का दावा- गर्मी से मौत के नहीं दिखे लक्षण

किसान का संदिग्ध अवस्था में मिला शव : बूंदी जिले के रायथल थाना क्षेत्र के बथवाड़ा गांव मे संदिग्ध अवस्था में एक किसान का शव खेत पर मिलने से सनसनी फैल गई. 45 वर्षीय रमेश प्रजापति रविवार शाम को परिजनों से खेतों की जुताई की बात कहकर निकला था. रात को जब वह घर नहीं लौटा तो सुबह परिजन उनकी तलाश की. इसके बाद सुबह खेतों के रास्ते पर उनका शव पड़ा मिला. थाना अधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि खेतों के रास्ते माइनर के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. सूचना पर जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां किसान 45 वर्षीय रमेश प्रजापत के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. मृतक के दो बच्चे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details