बूंदी.सोमवार को शहर के लंकागेट रोड स्थित बैंक के पीछे पार्टस की दुकान के बाहर एक खानाबदोश व्यक्ति मृत अवस्था में मिला. दुकानदार जब दुकान पर पहुंचा तो व्यक्ति को जगाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठा. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाई. शव को फिलहाल जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
कोतवाली थाने के एसआई राधाकृष्ण ने बताया कि सुबह 7 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी की लंकागेट रोड पर स्थित एक पार्ट्स की दुकान के बाहर व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रथम दृष्टया व्यक्ति की मौत पानी की कमी, गर्मी व लू की चपेट में आने से होना प्रतीत हो रहा है. मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है. कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया व आसपास के क्षेत्र में मृतक के फोटो भेज कर पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं. पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.