देहरादून:पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग को लेकर आज सोमवार 25 नवंबर को फिर से उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. बेरोजगारों ने सचिवालय कूच करके अपना विरोध प्रदर्शित किया.
बेरोजगार संघ, पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आयु सीमा बढ़ाये जाने और महिलाओं के अतिरिक्त पद जोड़ने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ से जुड़े युवा परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए उसके बाद जुलूस लेकर सचिवालय कूच को निकले. लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले प्रदर्शनकारियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने शुरू कर दी और सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.