राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बीकानेर सेंट्रल जेल में बंदी ने किया सुसाइड, हत्या के मामले में विचाराधीन था - Bikaner Central Jail

Suicide in Bikaner Central Jail, बीकानेर के सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन बंदी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल बंदी का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Suicide in Bikaner Central Jail
Suicide in Bikaner Central Jail

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 8:26 AM IST

बीकानेर. जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में स्थित सेंट्रल जेल में एक विचाराधीन बंदी के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बीछवाल थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद बीछवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंदी के शव को अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है. शुक्रवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा. बंदी के परिजनों को भी इसकी सूचना दी गई है.

हत्या के एक मामले में विचाराधीन था बंदी :अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन से घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची है. अब आगे जांच की जाएगी. जानकारी के अनुसार बंदी हत्या के एक मामले में विचाराधीन था और जेल में बंद था. मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के अनुसंधान में ही घटना का कारण साफ हो पाएगा.

इसे भी पढ़ें : जिला कारागृह में कैदी की मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए मारपीट के आरोप

इसे भी पढ़ें : केंद्रीय कारागार में कैदी की रहस्यमय मौत, परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए हत्या के आरोप

कई बार हुई घटना :बता दें कि पहले भी बीकानेर सेंट्रल जेल में आत्महत्या की घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं, जेल में कैदियों में आपस में मारपीट और झगड़े की घटनाएं भी सामने आईं हैं. कुछ महीने पहले ही दो कैदियों में आपस में हुए झगड़े में एक कैदी ने दूसरे की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details