हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

80 दिन बाद काम पर लौटी सुक्खू सरकार, पहले ही दिन 295 करोड़ का फैसला - cm sukhu meeting - CM SUKHU MEETING

शिमला में बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 80 दिन बाद सचिवालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली और पहले ही दिन 295 करोड़ रुपये का फैसला लिया. शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इसी सप्ताह सुरंग निर्माण के लिए निविदा की प्रकिया शुरू होगी.

cm sukhu meeting
अधिकारियों के साथ बैठक करते सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 5:57 PM IST

Updated : Jun 5, 2024, 6:33 PM IST

शिमला:लोकतंत्र का महापर्व खत्म होते ही सरकार काम पर लौट आई है. शिमला में बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने 80 दिन बाद सचिवालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली और पहले ही दिन 295 करोड़ रुपये का फैसला लिया. इस दौरान सरकार ने शिमला शहर में यातायात की समस्या के निवारण के लिए जाखू पहाड़ी के नीचे नव बहार पेट्रोल पंप के समीप से सर्कुलर रोड पर चिकित्सा महाविद्यालय शिमला तक 890 मीटर लंबी डबल लेन सुरंग के निर्माण का निर्णय लिया. इस सुरंग निर्माण पर 295 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जिसके लिए पहले ही 100 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं.

इसी सप्ताह निविदा की प्रक्रिया

शिमला में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए इसी सप्ताह सुरंग निर्माण के लिए निविदा की प्रकिया शुरू होगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार शिमला शहर में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है, ताकि स्थानीय जनता के साथ यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं दी जा सकें. उन्होंने कहा लोक निर्माण विभाग को वाहनों का सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने के लिए सर्कुलर रोड पर सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. इसको देखते हुए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी. सर्कुलर रोड को चौड़ा एवं आवागमन के लिए सुगम बनाया जाएगा. इसके लिए 122 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. पार्किंग से संबंधित आधारभूत ढांचे को भी मजबूत किया जाएगा और 3000 अतिरिक्त वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ओवरहेड तारें भी हटेगी

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला शहर में ओवरहेड तारों को हटाने की योजना पर भी सरकार कार्य कर रही है. इसके तहत बिजली केबल और ऑप्टिकल फाइबर के लिए भूमिगत डक्ट बिछाई जाएंगी. इस परियोजना के प्रारंभिक चरण में माल रोड, लोअर बाजार और मिडिल बाजार में विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाएगा. इस पर करीब 23 करोड़ खर्च किए जाएंगे. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को सभी परियोजनाओं में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए. ताकि प्रदेशवासियों को लाभान्वित किया जा सके. इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्त्य सिंह व विधायक हरीश जनारथा उपस्थित थे.

पैराग्लाइडिंग हादसे में पायलट व ऑपरेटर का लाइसेंस रद्द, VIP मूवमेंट के चलते बंद करवाई थी साइट - Paraglider operator negligence

Last Updated : Jun 5, 2024, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details