ETV Bharat / state

बिलासपुर में चिट्टे के साथ पुलिस जवान गिरफ्तार, कुछ समय पहले ही शिमला में हुआ था तबादला - BILASPUR DRUG CASE

बिलासपुर जिले में पुलिस जवान चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य युवक भी पुलिस ने मामले में गिरफ्तार किया गया है.

BILASPUR DRUG CASE
बिलासपुर चिट्टा मामला (File Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 2:34 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक पुलिस जवान से चिट्टा समेत गिरफ्तार किया गया. सदन थाना की टीम ने इस मामले में पुलिस जवान समेत एक और युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी पुलिस जवान बिलासपुर में विजिलेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत था और कुछ समय पहले ही शिमला विभाग के लिए तबादला हो गया था, लेकिन अभी तक उक्त पुलिस कर्मचारी ने शिमला में ज्वाइनिंग नहीं दी थी. पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के संदर्भ में शिमला निदेशालय को सूचित कर दिया है.

पेट्रोलिंग के दौरान किए गिरफ्तार

एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि सदर थाना की टीम वीरवार देर रात बागी बिनौला गांव के पास पेट्रोलिंग पर थी. ऐसे में वहां पर एक खड़े ट्रक में कुछ युवक बैठे हुए थे. पुलिस ने युवकों और ट्रक की चेकिंग की तो इस दौरान ट्रक (नंबर HP 24C-4303) के डैशबोर्ड से चिट्टा बरामद किया. जिसका वजन करने पर 6.64 ग्राम चिट्टा पाया गया. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान कुलदीप कुमार (उम्र 35 साल) और विशाल ठाकुर (उम्र 32 साल) के तौर पर हुई. दोनों बिनौला के रहने वाले हैं.

एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि, "चिट्टा मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया एक आरोपी शिमला पुलिस विभाग में बतौर ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त है. बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग और संदिग्धों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं."

गौरतलब है कि इससे पहले भी बिलासपुर जिले में पुलिस का एक कर्मचारी चिट्टे के साथ पकड़ा गया था. जिसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी. वहीं, अब एक बार फिर से पुलिस कर्मचारी के पास चिट्टा मिलने से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि उक्त पकड़ा गया पुलिस कर्मचारी का शिमला पुलिस विभाग में बतौर ड्राइवर के रूप में तबादला हुआ था.

ये भी पढ़ें: भांजे का बेटा निकला चोरी का मास्टरमाइंड, 20 तोला सोना किया था चोरी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक पुलिस जवान से चिट्टा समेत गिरफ्तार किया गया. सदन थाना की टीम ने इस मामले में पुलिस जवान समेत एक और युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी पुलिस जवान बिलासपुर में विजिलेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत था और कुछ समय पहले ही शिमला विभाग के लिए तबादला हो गया था, लेकिन अभी तक उक्त पुलिस कर्मचारी ने शिमला में ज्वाइनिंग नहीं दी थी. पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के संदर्भ में शिमला निदेशालय को सूचित कर दिया है.

पेट्रोलिंग के दौरान किए गिरफ्तार

एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि सदर थाना की टीम वीरवार देर रात बागी बिनौला गांव के पास पेट्रोलिंग पर थी. ऐसे में वहां पर एक खड़े ट्रक में कुछ युवक बैठे हुए थे. पुलिस ने युवकों और ट्रक की चेकिंग की तो इस दौरान ट्रक (नंबर HP 24C-4303) के डैशबोर्ड से चिट्टा बरामद किया. जिसका वजन करने पर 6.64 ग्राम चिट्टा पाया गया. पुलिस ने मौके पर ही युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान कुलदीप कुमार (उम्र 35 साल) और विशाल ठाकुर (उम्र 32 साल) के तौर पर हुई. दोनों बिनौला के रहने वाले हैं.

एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि, "चिट्टा मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया एक आरोपी शिमला पुलिस विभाग में बतौर ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. नशा करने व बेचने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस सख्त है. बिलासपुर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दिन-रात नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिंग और संदिग्धों पर पुलिस नजर रखे हुए हैं."

गौरतलब है कि इससे पहले भी बिलासपुर जिले में पुलिस का एक कर्मचारी चिट्टे के साथ पकड़ा गया था. जिसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की गई थी. वहीं, अब एक बार फिर से पुलिस कर्मचारी के पास चिट्टा मिलने से जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि उक्त पकड़ा गया पुलिस कर्मचारी का शिमला पुलिस विभाग में बतौर ड्राइवर के रूप में तबादला हुआ था.

ये भी पढ़ें: भांजे का बेटा निकला चोरी का मास्टरमाइंड, 20 तोला सोना किया था चोरी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.