लातेहारःकहा जाता है कि किसान स्वावलंबी होंगे तो देश की अर्थव्यवस्था सशक्त होगी. किसानों को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार ने कृषि यंत्रीकरण योजना बनायी है. जिसके तहत भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से किसानों को अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना के तहत ऐसी महिला किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी जो समूह में कृषि करती हैं.
किसानों को उन्नत खेती से जोड़ने की पहल
दरअसल, लातेहार कृषि के मामले में काफी पिछड़ा जिला माना जाता था. यहां के अधिकांश किसान अत्याधुनिक कृषि उपकरण के अभाव में अब तक मात्र परंपरागत खेती ही करते थे, लेकिन अब लातेहार के किसानों को उन्नत खेती से जोड़ने के लिए सरकार की ओर से विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके तहत कृषि यंत्रीकरण योजना के माध्यम से गांव-गांव तक किसान समूहों को अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है.
किसान समूह को मिलेगा कृषि उपकरण
इस संबंध में ईटीवी भारत के साथ बातचीत में लातेहार के जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि किसानों को सशक्त बनाने के लिए सरकार के द्वारा किसानों को अत्याधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की योजना बनायी गई है.
किसानों को अनुदान पर दिया जाएगा ट्रैक्टर
इस क्रम में इस वर्ष 90 किसान समूहों को अनुदान पर ट्रैक्टर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना का लाभ महिला समूह, लैंपस, पैक्स, कृषक समूह आदि को दिया जाना है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना का लाभ लेने वाले समूह को 5 लाख रुपये तक अनुदान दिया जाएगा. बड़े ट्रैक्टर के साथ किसानों को दो अन्य कृषि उपकरण भी दिए जाएंगे. जिसकी सूची किसानों को उपलब्ध करायी जाएगी. पूरे बड़े ट्रैक्टर और कृषि उपकरण के बदले किसानों को 5 लाख रुपये जमा करने होंगे और शेष 5 लाख रुपये विभाग द्वारा अनुदान दिया जाएगा.
यदि कोई समूह 5 लाख रुपये लगाने में सक्षम नहीं हो तो उसके लिए छोटा ट्रैक्टर (पॉवर ट्रिलर) और सहयोगी उपकरण उपलब्ध कराने की भी योजना है. इसके लिए किसानों को 1 लाख, 25 हजार रुपए खुद लगाना पड़ेगा और शेष 5 लाख रुपए विभाग द्वारा अनुदान दी जाएगी. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत अन्य कई प्रकार के कृषि उपकरण भी किसानों को 80% अनुदान पर उपलब्ध कराने की योजना है.