फिरोजाबाद :टूंडला में शनिवार की देर रात नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवाक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
हादसा जिले के टूंडला इलाके में नेशनल हाईवे पर गांव हजरतपुर के पास हुआ. थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी श्रवण कुमार अपने दोस्त उपेंद्र के साथ शनिवार को किसी काम से फिरोजाबाद शहर गया था. यहां से बाइक से देर रात दोनों गांव लौट रहे थे. गांव हजरतपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.