उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में बेकाबू ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत - FIROZABAD ACCIDENT

FIROZABAD ACCIDENT : नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात हादसा. बाजार से घर लौट रहे थे बाइक सवार युवक.

फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई.
फिरोजाबाद में ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:23 AM IST

फिरोजाबाद :टूंडला में शनिवार की देर रात नेशनल हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवाक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. आनन-फानन में पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची. वहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

हादसा जिले के टूंडला इलाके में नेशनल हाईवे पर गांव हजरतपुर के पास हुआ. थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर निवासी श्रवण कुमार अपने दोस्त उपेंद्र के साथ शनिवार को किसी काम से फिरोजाबाद शहर गया था. यहां से बाइक से देर रात दोनों गांव लौट रहे थे. गांव हजरतपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.

इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए. दोनों को गंभीर चोटें आईं. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस एंबुलेंस से घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत कर दिया.

शवों की पहचान के बाद पुलिस ने हादसे की सूचना परिवार को दी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में इंस्पेक्टर टूंडला अंजीश कुमार ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें :फर्रुखाबाद में सड़क हादसा; बाइक और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details