लखनऊ: इस बार मंगलवार 31 दिसंबर 2024 के बाद नए वर्ष आगाज हुआ. नए साल के जश्न में उत्तर प्रदेश के लोगों ने 600 करोड़ रुपये की शराब पी है. इसमें नोएडा नंबर 1 पर रहा है, जबकि लखनऊ और गाजियाबाद में भी लोगों ने जमकर जाम छलकाए.
बता दें, कि 31 दिसंबर को नोएडा में करीब 16 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. जबकि लखनऊ में 14 करोड़, गाजियाबाद में 12.5 करोड़, कानपुर व वाराणसी में 12-12 करोड़ रुपये की शराब बिकी हुई. आबकारी विभाग के मुताबिक, आमतौर पर हर दिन औसतन 133 करोड़ रुपये की शराब बिक्री होती है. लेकिन, 31 दिसंबर को यह बिक्री चार गुना से भी ज्यादा बढ़ गई.
इसे भी पढ़ें - फिल्म पुष्पा जैसा शराब तस्करी प्लान फेल, पुलिस ने पकड़ ली 20 लाख की शराब, बिहार जा रही थी - FIROZABAD NEWS
सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान निलंबित: उत्तर प्रदेश के आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को गंभीर अनियमितता में प्रथम दृष्टया लिप्त पाये जाने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. प्रकरण की जांच के लिए विशेष सचिव, आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को जांच अधिकारी नामित किया गया है.
आबकारी मंत्री ने बताया कि अक्टूबर, 2024 में में स्टार लाइट ब्रुकेम लि, नवाबगंज आसवानी, गोण्डा में सहायक आबकारी आयुक्त के पद पर रामप्रीत चौहान के तैनाती के दौरान 27,610 बल्क ली ईएनए की चोरी होने के मामले में उनकी संलिप्तता प्रकाश में आयी है.
यह भी पढ़ें - यूपी में शराब-बीयर बिक्री का नया नियम लाई सरकार, जानिए इसके बारे में - UP LIQUOR