हाथरस: जिले की सादाबाद की कोतवाली क्षेत्र के सादाबाद में सोमवार सुबह करीब 5 बजे दर्दनाक हादसा हो गया. एक मैक्स गाड़ी बस स्टैंड के नजदीक पहुंची थी, तभी सामने से रहे बालू भरे एक अनियंत्रित डंपर ने मैक्स और वहां खड़े लोगों को चपेट में ले लिया. हादसे में मैक्स सवार एक युवक की मौत हो गई. पांच लोग घायल हुए हैं. मैक्स में फंसे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर एक घायल को आगरा रेफर कर दिया गया है. मैक्स के चालक क्लीनर दूध लेकर आगरा जा रहे थे, जबकि डंपर में बालू भरी हुई थी. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
हाथरस में हादसा. (Video Credit; ETV Bharat) सादाबाद में आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर एक मैक्स सादाबाद की ओर से आगरा की तरफ जा रही थी. यह मैक्स सादाबाद में बस स्टैण्ड के नजदीक पहुंची तभी गलत दिशा से डंपर ने सामने से टक्कर मार दी. जानकारी मिलने पर एसडीएम संजय कुमार, सीओ हिमांशु माथुर, एएसपी अशोक कुमार सिंह, एसएचओ सतेंद्र सिंह राघव भी घटना स्थल पर पहुंचे.
मैक्स को काटकर निकाले गए गंभीर रूप से घायल थरोरा निवासी हेल्पर भूपेंद्र (28) की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि डंपर चालक हरेंद्र पुत्र प्रकाश निवासी धौलपुर राजस्थान, हेल्पर नेत्रपाल निवासी ठपुली राजस्थान के अलावा मैक्स चालक राजेश निवासी थरोरा सहपऊ सादाबाद के अलावा बस का इंतजार कर रहे 2 लोग समेत 5 लोग घायल हो गए हैं.
हादसे में तहसीलदार के पति और एक रिश्तेदार भी घायल हुए हैं. तहसीलदार के पति रिश्तेदार को छोड़ने आए हुए थे. उनके हाथ में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं रिश्तेदार को हेड इंजरी हुई है. उन्हें इलाज के लिए आगरा भेजा गया है. एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मैक्स और डंपर के बीच टक्कर हुई है, जिसमें एक व्यक्ति जो हेल्पर था, उसकी मौत हो गई है. बाकी के चार-पांच लोग घायल हुए हैं. अंदेशा है कि डंफर चालक को नींद आ गई होगी या फिर वह स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया. पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में लिया है. साथ ही उसके चालक व हेल्पर को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : VIDEO; संभल में दिल दहला देने वाला हादसा; बोलेरो में फंसी बाइक, 2 किलोमीटर तक घिसटी, निकलती रही चिनगारी - ROAD ACCIDENT IN SAMBHAL