फतेहपुर (सीकर). जिले में एक कार और बाइक की टक्कर में महिला और पुरुष की मौत हो गई. मामला फतेहपुर कोतवाली थाना के कृषि कॉलेज के सामने का है, जहां पर सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से बाइक सवार महिला और पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई.
फतेहपुर कोतवाल सुभाष बिजारणियां ने बताया कि नेशनल हाइवे 52 पर कृषि कॉलेज के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार महिला और पुरुष की घटनास्थथल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय उप जिला चिकित्सालय में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान पप्पू सिंह निवासी रींगण, नागौर और सुनीता कंवर के रूप में हुई है. दोनों मृतक आपस में रिश्तेदार थे.