आगरा:यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस वक्त रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर इंटरचेंज के कर्व पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे के भाई समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 बाराती घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला और एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना से शादी के घर में कोहराम मच गया. बारात वापस लौट गई और शादी कैंसिल हो गई.
बताया जा रहा है कि, ग्रेटर नोएडा के तिगड़ी निवासी संतोष की 21 अप्रैल को देवरिया में शादी थी. शनिवार की रात को दूल्हे सहित बारात नोएडा से छह कारों से देवरिया जा रही थी. एक कार में 8 लोग सवार थे. जिसमें दूल्हे संतोष का भाई गौतम भी था. बराती संतोष ने बताया कि, यमुना एक्सप्रेस वे पर तीसरा टोल पार करने के बाद कार का पहिया फट गया. जिससे कार नियंत्रित हो गई. तेज स्पीड से दौड़ रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
हादसे में मरे लोगों की पहचान नोएडा निवासी गौतम (दूल्हे का भाई), चंदन (32), सुदेश (28), पटना निवासी संजीव शर्मा और प्रवीण के रूप में हुई है. वहीं नोएडा निवासी राहुल, कुलदीप और गाजियाबाद के अजय कुमार गंभीर रूप से घायल हैं.