उन्नाव : रविवार देर रात बिहार-बक्सर मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवाओं की जान चली गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. ये सभी अपनी मेहनत और हुनर से बरातों में तंदूरी रोटियां बनाकर अपने परिवारों का भरण-पोषण करते थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. रात के अंधेरे में उनकी जिंदगी का सफर एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गया.
भगवंतनगर के वार्ड नंबर 3, गल्ला मंडी निवासी आदिल (15) और अरबाज (15) पुत्र आमिर खान अपने मौसेरे भाई सरफराज (23) पुत्र सीनियर के साथ रायबरेली के दिग्पालगंज पठई में एक शादी समारोह में गए थे. वहां तंदूरी रोटियां बनाकर रोजी-रोटी कमाने के बाद तीनों बाइक से घर लौट रहे थे. उनके साथ दूसरी बाइक पर अफताब (27) पुत्र सीनियर और अरमान (23) पुत्र आमिर खान भी थे.
सड़क पर सांड से बचने की कोशिश में छिन गई जिंदगी : रात करीब 2 बजे जब वे बिहार-बक्सर मार्ग पर सराय मनिहार स्थित ईंट-भट्ठे के पास पहुंचे. तभी अचानक एक ट्रक जिसकी स्पीड तेज़ थी वह सामने आ गई. सड़क पर बाइक चला रहे सरफराज ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान उनकी बाइक सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आदिल, अरबाज और सरफराज की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बाइक पर सवार अफताब और अरमान भी हादसे की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने शुरू की जांच, डंपर की तलाश जारी : घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सुमेरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. वहीं शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि डंपर चालक की तलाश की जा रही. दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये पांचों युवा मेहनत से अपनी जिंदगी संवारने की कोशिश कर रहे थे. तंदूर की आग में रोटियां सेंकते वक्त शायद उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी अपनी जिंदगी इतनी जल्दी बुझ जाएगी. अब उन तंदूरों में रोटियां तो बनेंगी, लेकिन उन्हें सेंकने वाले हाथ कभी वापस नहीं आएंगे. वहीं परिजनों ने सरकार से आर्थिक सहायता की मांग की है क्योंकि मृतक तीनों भाई एक ही घर के हैं उनके पिता की मौत पहले ही हो चुकी है.
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि आज बीती देर रात एक अज्ञात वाहन ने 5 युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें 3 की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ की नमकीन फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियों ने पाया काबू