झांसी : जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार चाचा-भतीजे को सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिसमें दोनों लोग गंभीर घायल हो गए. उन्हें उपचार के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के दौरान भतीजे की मौत हो गई. जबकि, चाचा का इलाज चल रहा है. मृतक भतीजे की करीब 10 माह पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती भी है. जिसके बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
जानकारी के मुताबिक, झांसी जिला के ककरबई थाना क्षेत्र निवासी उमेश वर्मा (24) बुधवार देर शाम अपने फूफा के लड़के की शादी में शामिल होने बाइक से अपने चाचा काशी प्रसाद वर्मा के साथ गुरसराय जाने के लिए घर से निकला था. अचानक रास्ते में गुरसराय थाना अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल के पास बाइक में सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिससे चाचा व भतीजे गिरकर गंभीर घायल हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत नाजुक होने की वजह से जहां से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार को उमेश की मौत हो गई. जबकि, उसके चाचा का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना क्रम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बता दें कि उमेश बड़े भाई मानसिंह के साथ गुजरात में काम करता था. करीब दस माह पहले उमेश की शादी हुई थी. उसकी पत्नी अभी गर्भवती है.