ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; वैष्णव परंपरा के तीनों अनी अखाड़ों ने की धर्म ध्वजा की स्थापना, पूजा पाठ की शुरुआत - MAHAKUMBH 2025

तीनों अनी अखाड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया चरण पादुका पूजन.

धर्म ध्वजा की स्थापना
धर्म ध्वजा की स्थापना (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 15 hours ago

प्रयागराज : 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में शनिवार को अनी अखाड़ों की तरफ से एक साथ धर्मध्वजा की स्थापना की गई. शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी और श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़े ने एक दिन में धर्मध्वजा की स्थापना की. धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही इन तीनों अखाड़ों में पूजा पाठ की शुरुआत कर दी जाएगी और साथ ही भजन व भंडारे की भी शुरुआत कर दी जाएगी.

धर्म ध्वजा की स्थापना (Video credit: ETV Bharat)

महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की तरफ से लगातार मेला क्षेत्र में छावनी प्रवेश के साथ ही चरण पादुका पूजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को वैष्णव परंपरा के तीनों अनी अखाड़ों ने चरण पादुका पूजन और धर्म ध्वजा की स्थापना विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की. श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि चरण पादुका और धर्म ध्वजा स्थापना के बाद अब अखाड़े में सभी तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी जाएगी. इस मौके पर श्रीमहंत रामजी दास ने बताया कि वैष्णव परंपरा के तीनों अनी अखाड़ों में चरण पादुका पूजन करने के साथ धर्म ध्वजा स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही अखाड़े में पूजा पाठ के साथ ही भंडारे और ईष्ट देव की सुबह शाम की आरती, पूजा भोग, प्रसाद शुरू कर दिया गया है.


वृंदावन धाम से आये महंत विशंभर दास महाराज ने बताया कि तीनों अनी अखाड़े के ईष्ट देव हनुमान जी हैं और आज धर्मध्वजा की स्थापना के साथ अखाड़े के संतों का मेले में रुकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ईष्टदेव भी छावनी में विराजमान हो गए हैं. इन तीनों अखाड़े के ईष्टदेव तो एक हैं, लेकिन तीनों अनी अखाड़े की धर्म ध्वजा अलग-अलग रंग की है, जिसमें सफेद लाल और पांच रंग के ध्वज शामिल हैं. अब पूरे महाकुंभ मेले तक धर्म ध्वजा के नीचे विराजमान ईष्टदेव के ऊपर पताका लहराती रहेगी. सुबह शाम इस स्थान पर ईष्टदेव के साथ ही प्रभु श्रीराम की चरण पादुका भी रखी गई हैं, जिसका सभी लोग दर्शन पूजन करेंगे. अब अखाड़े से जुड़े हुए साधु संत शिविर में आएंगे और यही रहकर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे. साथ ही संतों की तरफ से देश और विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी.



बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज आने वाले थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण राजकीय शोक होने की वजह से सीएम योगी के आने का कार्यक्रम टल गया.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; निर्वाणी अनी अखाड़े का विशेष महत्व, जानिए क्या है परंपरा, कहां है इसका मुख्य केंद्र? - MAHAKUMBH 2025

यह भी पढ़ें : श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा; रानी लक्ष्मीबाई ने इस अखाड़े में ली थी शरण, साधु-संतों ने अंग्रेजों को किया था परास्त - MAHA KUMBH 2025

प्रयागराज : 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में शनिवार को अनी अखाड़ों की तरफ से एक साथ धर्मध्वजा की स्थापना की गई. शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान के साथ श्री पंच निर्मोही अनी, श्री पंच निर्वाणी अनी और श्री पंच दिगम्बर अनी अखाड़े ने एक दिन में धर्मध्वजा की स्थापना की. धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ही इन तीनों अखाड़ों में पूजा पाठ की शुरुआत कर दी जाएगी और साथ ही भजन व भंडारे की भी शुरुआत कर दी जाएगी.

धर्म ध्वजा की स्थापना (Video credit: ETV Bharat)

महाकुंभ को लेकर अखाड़ों की तरफ से लगातार मेला क्षेत्र में छावनी प्रवेश के साथ ही चरण पादुका पूजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को वैष्णव परंपरा के तीनों अनी अखाड़ों ने चरण पादुका पूजन और धर्म ध्वजा की स्थापना विधि विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की. श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत राजेंद्र दास ने बताया कि चरण पादुका और धर्म ध्वजा स्थापना के बाद अब अखाड़े में सभी तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी जाएगी. इस मौके पर श्रीमहंत रामजी दास ने बताया कि वैष्णव परंपरा के तीनों अनी अखाड़ों में चरण पादुका पूजन करने के साथ धर्म ध्वजा स्थापित कर दी गई है. इसके साथ ही अखाड़े में पूजा पाठ के साथ ही भंडारे और ईष्ट देव की सुबह शाम की आरती, पूजा भोग, प्रसाद शुरू कर दिया गया है.


वृंदावन धाम से आये महंत विशंभर दास महाराज ने बताया कि तीनों अनी अखाड़े के ईष्ट देव हनुमान जी हैं और आज धर्मध्वजा की स्थापना के साथ अखाड़े के संतों का मेले में रुकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि धर्मध्वजा की स्थापना के साथ ईष्टदेव भी छावनी में विराजमान हो गए हैं. इन तीनों अखाड़े के ईष्टदेव तो एक हैं, लेकिन तीनों अनी अखाड़े की धर्म ध्वजा अलग-अलग रंग की है, जिसमें सफेद लाल और पांच रंग के ध्वज शामिल हैं. अब पूरे महाकुंभ मेले तक धर्म ध्वजा के नीचे विराजमान ईष्टदेव के ऊपर पताका लहराती रहेगी. सुबह शाम इस स्थान पर ईष्टदेव के साथ ही प्रभु श्रीराम की चरण पादुका भी रखी गई हैं, जिसका सभी लोग दर्शन पूजन करेंगे. अब अखाड़े से जुड़े हुए साधु संत शिविर में आएंगे और यही रहकर धार्मिक अनुष्ठान करेंगे. साथ ही संतों की तरफ से देश और विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना की जाएगी.



बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज आने वाले थे. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के कारण राजकीय शोक होने की वजह से सीएम योगी के आने का कार्यक्रम टल गया.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025; निर्वाणी अनी अखाड़े का विशेष महत्व, जानिए क्या है परंपरा, कहां है इसका मुख्य केंद्र? - MAHAKUMBH 2025

यह भी पढ़ें : श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा; रानी लक्ष्मीबाई ने इस अखाड़े में ली थी शरण, साधु-संतों ने अंग्रेजों को किया था परास्त - MAHA KUMBH 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.