ETV Bharat / state

प्रयागराज में बड़ा हादसा; बिजली का तार खींचते समय ब्रिज टाॅवर गिरा, एक मजदूर का पैर कटा - PRAYAGRAJ NEWS

घायल पांच मजदूरों में दो मजदूर डिस्चार्ज, तीन का अस्पताल में चल रहा इलाज.

प्रयागराज में बड़ा हादसा
प्रयागराज में बड़ा हादसा (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 14 hours ago

प्रयागराज : जिले में बिजली के हाईटेंशन तार के लिए लगाए जा रहे ब्रिज टॉवर के गिरने से 8 मजदूर दब गए. जिसमें से 5 मजदूर चोटिल हो गए और एक का पैर कटने से उसकी हालत गंभीर हो गई. दिल दहलाने वाला यह हादसा सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां पर रिंग रोड बनाने का काम चल रहा है और उसी जगह पर बिजली का 33 हजार वोल्ट का तार लगाने के लिए ब्रिज टॉवर बनाया जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, संगम नगरी प्रयागराज में ब्रिज टॉवर बनाए जाने के दौरान लोहे से बन रहे टॉवर का बड़ा हिस्सा गिर गया. जिससे उसके नीचे काम कर रहे 8 मजदूर दब गए थे, जिसमें से तीन तुरंत निकल गए, जबकि पांच दूसरे मजदूर दबे हुए थे. जिनमें से एक मजदूर का पैर कट गया और उसे लोहे के हिस्से के नीचे से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में घायल पांच मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है. जिसमें से एक मजदूर का पैर कट गया है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डीसीपी गंगानगर ने की घटना की पुष्टि : डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मशीन के जरिए से ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था और उसी समय अचानक से टॉवर का हिस्सा गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें : सपा दफ्तर के बाहर मोबाइल टावर पर चढ़ा रोडवेज कर्मचारी, मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उठाया कदम - MAN CLIMBS ON MOBILE TOWER

प्रयागराज : जिले में बिजली के हाईटेंशन तार के लिए लगाए जा रहे ब्रिज टॉवर के गिरने से 8 मजदूर दब गए. जिसमें से 5 मजदूर चोटिल हो गए और एक का पैर कटने से उसकी हालत गंभीर हो गई. दिल दहलाने वाला यह हादसा सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां पर रिंग रोड बनाने का काम चल रहा है और उसी जगह पर बिजली का 33 हजार वोल्ट का तार लगाने के लिए ब्रिज टॉवर बनाया जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, संगम नगरी प्रयागराज में ब्रिज टॉवर बनाए जाने के दौरान लोहे से बन रहे टॉवर का बड़ा हिस्सा गिर गया. जिससे उसके नीचे काम कर रहे 8 मजदूर दब गए थे, जिसमें से तीन तुरंत निकल गए, जबकि पांच दूसरे मजदूर दबे हुए थे. जिनमें से एक मजदूर का पैर कट गया और उसे लोहे के हिस्से के नीचे से निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. हादसे में घायल पांच मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि तीन लोगों का इलाज चल रहा है. जिसमें से एक मजदूर का पैर कट गया है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.

डीसीपी गंगानगर ने की घटना की पुष्टि : डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मशीन के जरिए से ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था और उसी समय अचानक से टॉवर का हिस्सा गिर गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें : सपा दफ्तर के बाहर मोबाइल टावर पर चढ़ा रोडवेज कर्मचारी, मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर उठाया कदम - MAN CLIMBS ON MOBILE TOWER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.