ऊना:हिमाचल के ऊना जिले से एक नाबालिग बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है.मामलापुलिस थाना हरोली क्षेत्र का है. जहां एक 12 वर्षीय बच्चे के उसके साथ गांव के ही युवक ने कुकर्म किया. मामले को लेकर पीड़ित बच्चे की मां ने हरोली पुलिस थाना में शिकायत दी है. साथ ही आरोपी युवक और उसके एक साथी पर मारपीट करने और अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बच्चे की मां ने कहा, "उसका 12 वर्षीय बेटा मंगलवार देर शाम पड़ोस में रहने वाले अपने चाचा के घर गया था, करीब एक घंटे के बाद उसका बेटा रोता हुआ घर पहुंचा. जब महिला ने बेटे से रोने का कारण पूछा, तो उसने बताया कि गांव के ही युवक ने उसके चाचा के घर पर एक कमरे में उसे जबरन ले जाकर उसके साथ गलत काम किया है".