हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में डिजिटल अरेस्ट कर सेना के रिटायर्ड अफसर से ठगे 61 लाख, शातिरों ने मनी लांड्रिंग का दिखाया डर - HIMACHAL DIGITAL ARREST FRAUD CASE

ऊना जिले के हरोली में सेना के रिटायर्ड अफसर को डिजिटल अरेस्ट कर शातिरों ने 61 लाख रुपए ठग लिए.

Una Fraud Case
ऊना ठगी मामला (File Photo)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 11:04 AM IST

शिमला: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के निर्वाचन क्षेत्र हरोली में सेना के रिटायर्ड अफसर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. डिजिटल अरेस्ट के नाम पर शातिरों ने रिटायर्ड सूबेदार मेजर से 61 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर डाली. यही नहीं, उन्हें डिजिटल अरेस्ट भी रखा. सेना से रिटायरमेंट के बाद सूबेदार मेजर हिमाचल शिक्षा विभाग में नौकरी कर चुके हैं. वे शिक्षा विभाग से भी हैडमास्टर के रूप में सेवानिवृत हुए हैं. जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.

मनी लांड्रिंग का दिखाया डर

पुलिस को दी गई शिकायत में नगनोली निवासी रिटायर्ड व्यक्ति ने बताया कि उन्हें 22 नवंबर को अनजान नंबर से संदेश आया. ये संदेश मुंबई से कथित इंस्पेक्टर हेमराज कोली ने किया था. वीडियो कॉल कर वहीं से मेरा आधार नंबर बताया गया और कहा कि मुंबई के तिलक नगर में मेरे खिलाफ कुछ लोगों ने रिपोर्ट करवाई है. फिर एक और फोन आया, जिसमें कहा गया कि मनी लांड्रिंग में पकड़े गए एक आदमी के घर से मेरा एटीएम कार्ड मिला है.

61 लाख रुपए ठगों के खाते में डाले

ठगी का शिकार हुए ऊना के व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि साइबर चोरों ने कहा कि ये कार्ड उनके नाम की सिम के आधार पर जारी हुआ है. साइबर ठगों ने बताया कि एटीएम कार्ड से जुड़े बैंक खाते में से दो करोड़ रुपए की ट्रांजेक्शन हुई है. फिर कहा कि कहीं तुम्हारे पास मौजूद पैसा मनी लांड्रिंग का तो नहीं, इसके लिए अपनी सारी रकम जमा करवाओ. मनी लांड्रिंग से डरे सेना के रिटायर्ड अफसर ने अपनी पत्नी व अपने खाते से करीब 61 लाख रुपए की रकम शातिरों के बताए खाते में डाल दी. ठगी का अहसास होने के बाद हरोली पुलिस में रिपोर्ट की गई.

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने कहा, "ठगी मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ठगों को लोकेट कर सेना के सेवानिवृत अफसर से ठगी गई रकम वापिस लाने का प्रयास कर रही है." वहीं, पुलिस ने सभी से ऐसे फर्जी कॉल न सुनने और सतर्क रहने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें:शिमला में फर्जी नक्शे पर बने मकान का फ्लोर ₹25 लाख में बेच दिया, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

ये भी पढ़ें: साइबर ठगों के नए हथियार 'डिजिटल अरेस्ट' से जानें कैसे बचें, इन बातों का रखें ख्याल, वरना होगी भारी परेशानी

ये भी पढ़ें: व्हाट्सएप पर आ रहा PM हेल्थ कार्ड का APK लिंक! गलती से भी न करें डाउनलोड, वरना मिनटों में खाली होगा खाता

ये भी पढ़ें: क्या आपके पैसों पर ही होती है साइबर ठगों की नजर? 10 रुपये की ठगी पर भी क्यों होना चाहिए सतर्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details