ऊना: जिला ऊना में जिला मुख्यालय की करीबी ग्राम पंचायत बसोली में पूर्व पंचायत प्रधान पर ज्वलनशील पदार्थ से जलती हुई बोरी फेंक कर घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना को लेकर बसोली गांव के ही रहने वाले सुखदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की शिकायत सुखदेव सिंह के पड़ोसी ने पुलिस में दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटना में पूर्व प्रधान के दोनों हाथ और सिर आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए.
आधी रात को अग्निकांड का लगा पता
एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसोली के रहने वाले जसवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि सुखदेव सिंह की बेटी ने बुधवार रात करीब 3 बजे फोन करके उन्हें बताया कि जसवीर सिंह के घर के बाहर घास में आग लगी है, जो कि लगातार फैलती जा रही है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत उठकर शोर मचाया. जिससे आसपास के सभी लोग इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में लग गए. इसी दौरान अग्निकांड की सूचना मिलते ही पास ही रहने वाले पूर्व प्रधान सतनाम सिंह भी बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.