हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पहले पड़ोसियों के यहां लगाई आग, फिर बचाव करने आए पूर्व प्रधान पर फेंकी जलती बोरी, मामला दर्ज - UNA FIRE INCIDENT

जिला ऊना में एक व्यक्ति द्वारा पड़ोसियों के यहां आग लगाने और पूर्व पंचायत प्रधान पर जलती बोरी फेंकने का मामला सामने आया है.

UNA FIRE INCIDENT
ऊना अग्निकांड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 1:41 PM IST

ऊना: जिला ऊना में जिला मुख्यालय की करीबी ग्राम पंचायत बसोली में पूर्व पंचायत प्रधान पर ज्वलनशील पदार्थ से जलती हुई बोरी फेंक कर घायल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने घटना को लेकर बसोली गांव के ही रहने वाले सुखदेव सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले की शिकायत सुखदेव सिंह के पड़ोसी ने पुलिस में दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटना में पूर्व प्रधान के दोनों हाथ और सिर आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए.

आधी रात को अग्निकांड का लगा पता

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बसोली के रहने वाले जसवीर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि सुखदेव सिंह की बेटी ने बुधवार रात करीब 3 बजे फोन करके उन्हें बताया कि जसवीर सिंह के घर के बाहर घास में आग लगी है, जो कि लगातार फैलती जा रही है. जिसके बाद उन्होंने तुरंत उठकर शोर मचाया. जिससे आसपास के सभी लोग इकट्ठे होकर मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में लग गए. इसी दौरान अग्निकांड की सूचना मिलते ही पास ही रहने वाले पूर्व प्रधान सतनाम सिंह भी बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए.

कमरे में से भी निकल रहा था धुंआ

जसवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि घास में लगी आग पर काबू पाने के बाद जब वो सभी लोग वापस जाने लगे तो उन्होंने देखा की सुखदेव के कमरे से भी धुआं उठ रहा है. जिसके बाद सतनाम सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने सुखदेव का दरवाजा खटखटाया. जैसे ही सतनाम सिंह ने दरवाजा खोला तो सुखदेव ने अंदर से ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाई हुई बोरी को उनके ऊपर फेंक दिया. जिसके चलते बचाव करने के दौरान ही उनके दोनों हाथ और सिर आज की चपेट में आने से झुलस गए. लोगों ने फौरन आग पर काबू पाया और पूर्व पंचायत प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी.

एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया, "बसोली में पूर्व पंचायत प्रधान पर ज्वलनशील पदार्थ से जलती हुई बोरी फेंकने का मामला सामने आया. जिसमें पूर्व पंचायत प्रधान सतनाम सिंह घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है."

ये भी पढ़ें: रात को हनुमान मंदिर का दान पात्र उड़ा ले गया चोर, सुबह पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details