मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया में हाथियों की दस्तक, खेतों में पहुंच मचाई ऊधम, फसलों का चीर फाड़ - ELEPHANTS ENTRY UMARIA VILLAGE

उमरिया के बेली गांव में हाथियों ने दस्तक दी है. खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ.

elephants entry in baili village
उमरिया के गांव में हाथियों की एंट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 2:12 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 2:19 PM IST

उमरिया: शहडोल संभाग में आए दिन हाथियों का आतंक देखने को मिलता है. एक बार फिर से हाथी जंगल को छोड़कर गांव की ओर रुख कर चुके हैं और खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसे लेकर ग्रामीण परेशान हैं क्योंकि उनकी खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं.

बेली गांव में हाथियों का आतंक
बताया जा रहा है कि उमरिया जिले के बेली गांव में हाथी पहुंच चुके हैं. जहां हाथियों के झुंड ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया है. क्योंकि रबी का सीजन चल रहा है और उमरिया जिले में रबी सीजन में गेहूं की खेती बड़ी तादाद में की जाती है. ग्रामीणों का कहना है कि अरुण यादव, बबलू यादव समेत गांव के कई लोगों की फसलों को हाथियों ने नुकसान पहुंचाया है. जिसके मुआवजे के लिए भी ग्रामीणों ने तहसीलदार से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी जंगल से गांव की ओर आ गए और खेतों में लगी गेहूं की फसलों को बर्बाद कर दिया.

जंगल छोड़कर खेतों में पहुंचे गजराज (ETV Bharat)

इधर हाथियों का आतंक, उधर लाइट बंद
हाथियों को करंट ना लगे, उनकी सुरक्षा के मद्देनजर जिधर भी हाथियों का मूवमेंट होता है, उधर की लाइट को बंद करवा दिया जाता है. लेकिन इससे ग्रामीणों की भी परेशानी बढ़ गई है. क्योंकि एक ओर हाथियों का आतंक दूसरी ओर अंधेरा. ग्रामीणों का कहना है कि जैसे ही हाथियों का मूवमेंट उनके गांव की ओर बढ़ा, गांव की लाइट बंद करवा दी गई. जिससे गांव वालों के सामने अजब-गजब समस्या आ खड़ी हुई है. लाइट बंद हो जाने से परेशानी और बढ़ जाती है.

अब कहां हैं हाथी?
बेली गांव में फसलों को नुकसान पहुंचाने के बाद ग्रामीणों ने बताया कि, ''हाथियों का ये पूरा झुंड परसोरा होते हुए बांधवगढ़ के जंगलों की ओर एक बार फिर से रवाना हो गया है. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. लेकिन ग्रामीणों ने अपनी परेशानी बयां करते हुए कहा कि खेती किसानी में हम लगातार मेहनत करते हैं. ऐसे ही कभी भी हाथी खेतों में आ जाते हैं और फसलों को चौपट करके चले जाते हैं. जिससे उनका काफी नुकसान हो जाता है.''

पटवारी ने की पंचनामा कार्रवाई
हाथियों के आतंक के मामले में जब बेली गांव के सचिव मदन सिंहसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि, ''बीते दिनों गांव में जंगली हाथियों का झुंड आया था. कुछ किसानों की फसलों को खराब किया है. पटवारी ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और नुकसान का आकलन किया.''

Last Updated : Feb 7, 2025, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details