मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ से लगे गांवों में हाथियों का धावा, 3 लोगों को कुचला, 2 की मौत - UMARIA ELEPHANTS TERROR

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जहां 3 दिन में 10 हाथियों की मौत से हड़कंप मचा है. वहीं, हाथियों ने एक गांव में दहशत फैला दी.

Umaria elephants terror
बांधवगढ़ से लगे गांवों में हाथियों का धावा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 1:44 PM IST

उमरिया।उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत की जांच के लिए केंद्र व राज्य की टीमें डेरा डाले हैं. हाथियों की मौत की वजह जानने के लिए कई टीमें लगी हैं. वहीं, दूसरी तरफ टाइगर रिजर्व के चंदिया वन परिक्षेत्र में हाथियों ने एक गांव में हाथियों ने धावा बोल दिया. हाथियों ने 3 लोगों को कुचल दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है तो एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

हाथियों ने बुजुर्ग व युवक को पैरों से कुचला

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के चंदिया वन परिक्षेत्र में देवरा गांव में हाथियों ने दहशत फैला दी. हाथियों ने एक बुजुर्ग और एक युवक को मार डाला. एक युवक गंभीररूप से घायल है. इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. देवरा गांव में 3 हाथी अचानक घुस गए. हाथियों को देखते ही गांव में भगदड़ मच गई. देवरा के रहने वाले ग्रामीण रतन यादव को हाथी ने पैरों से कुचल दिया, उसकी मौत हो गई. वहीं, भैरव कोल को भी हाथी ने कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया, एक युवक घायल हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बांधवगढ़ के जंगल में एक एक कर जमीन पर गिरे हाथी, 7 के प्राण पखेरु उड़ गए, जांच शुरू

शहडोल में जंगली हाथियों ने रौंद दी धान की इतनी फसल, टॉर्च की रोशनी में भगाते नजर आए ग्रामीण

आसपास के गांवों तक में हाथियों की दहशत

इसके बाद गांव में हाथियों ने खूब आतंक मचाया. इसके बाद चंदिया कॉलेज के पास दो गाड़ियों को और गांव के खेत में बनी मचान को भी हाथियों ने तोड़ डाला. हाथियों के मूवमेंट के बाद ग्रामीण काफी डरे सहमें हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी गांव के आजू-बाजू में अपना डेरा जमा चुके हैं, जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है. एक हाथी बाजू के गांव करैया में भी पहुंच गया है, हालांकि वन विभाग एवं चंदिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई हैं. इस मामले में उप वन मंडल अधिकारी कुलदीप त्रिपाठी ने बताया "चंदिया, नरोजाबाद, उमरिया की टीमें मौके पर पहुंची हैं. अधिकारी-कर्मचारियों को तैनात किया गया है. हाथियों की सर्चिंग जारी है., तीन हाथी बताये जा रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details