मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघिन तारा को देख काफी उत्साहित हुए पर्यटक, चट्टान पर चलकर पानी पीने का बनाया VIDEO - बाघिन तारा को देख पर्यटक खुश

Tourists Happy To See Tigress Tara: उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों का दिल तब खुश हो गया, जब उन्होंने बाघिन तारा को देखा. जिप्सी में सवार पर्यटकों ने कल्पना भी नहीं की थी कि वे इतने लंबे समय तक बाघिन को देख सकेंगे.

Tourists Happy To See Tigress Tara
बाघिन तारा को देख काफी उत्साहित हुए पर्यटक

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 5:12 PM IST

बाघिन तारा को देख काफी उत्साहित हुए पर्यटक

उमरिया।बांधवगढ टाइगर रिजर्व के खितौली जोन की सबसे चर्चित और प्रसिद्ध बाघिन तारा पर्यटकों को दिखाई दी. इतना ही नहीं तारा काफी समय तक पर्यटकों के सामने ही सैर करती रही. पर्यटक भी तारा को देखकर काफी रोमांचित नजर आए. वहीं बाघिन तारा रविवार को पथरीले रास्ते से होकर जंगल में बने तालाब में पानी पीने चली गई.

पानी पीने जाती बाघिन तारा

चट्टान पर चलकर पानी पीने पहुंची तारा

दरअसल तारा उन्हें नाले के लंबे रास्ते पर जाते हुए काफी देर तक दिखाई दी. जिससे पर्यटक आसानी के साथ उसका वीडियो बनाने में सफल हो पाए. इस दौरान पर्यटक इस आठ साल की बाघिन को देखकर काफी उत्साहित थे. जिप्सी में सवार पर्यटकों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि वे किसी बाघिन को इतने लंबे समय तक देख सकेंगे. पर्यटकों ने बताया कि जब उन्होंने बाघिन को देखा तो वह एक चट्टान पर चल रही थी और नाले के किनारे तक पहुंची. वहां पर उसने बैठकर पानी पिया.

इस दौरान पर्यटकों ने बाघिन के कई छोटे-छोटे वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. बताया गया है कि रविवार को सेकंड शिफ्ट में पर्यटकों को यह रोमांचक नजारा देखने को मिला.

यहां पढ़ें...

पर्यटकों से फ्रेंडली है बाघिन तारा

जानकारी के अनुसार बाघिन तारा बांधवगढ टाइगर रिजर्व की ऐसी बाघिन है, जिसका व्यवहार पर्यटकों से काफी फ्रेंडली है. बाघिन तारा ने अपनी टेरिटरी खितौली जोन के जंगलों में बना रखी है, जिससे वह पर्यटकों को दिखाई देती है. बाघिन तारा की उम्र लगभग 8 वर्ष के करीब है. जो अपने शावकों के साथ भी पर्यटकों को
दिखाई देती है. बाघिन की टेरिटरी क्षेत्र में मूडा तारा स्थान है. जिसके कारण बाघिन का नाम तारा हो गया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की इतनी ज्यादा संख्या है, जिसके चलते यहां आने वाले पर्यटक कभी निराश नहीं होते. पार्क के किसी न किसी हिस्से में बाघों के दर्शन उन्हें हो ही जाते हैं. पर्यटक इसी तरह वीडियो बना लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details