उमरिया: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में हथिनी अपने बच्चों के साथ खेलती नजर आ रही है. इसमें एक हथिनी अनारकली और दूसरी पूनम है. अनारकली की उम्र लगभग 60 साल की हो चुकी है. इसे 1978-79 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बिहार के सोनपुर मेले से खरीद कर लाया गया था. अब अनारकली का वीडियो उसके दोनों के छोटे बच्चों के साथ सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
हथिनी अपने बच्चों से मस्ती करती नजर आई
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की पहचान तो बाघों से है और अक्सर बाघों का वीडियो सामने आते रहा है. लेकिन इन दिनों हाथियों के समूह के बीच उनके 2 छोटे बच्चों का रोमांचित कर देने वाला वीडियो सामने आया है. ये हाथी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पालतू हाथी हैं, जो अक्सर ही बाघों के रेस्क्यू आदि में वन विभाग की मदद करते हैं. ये घनघोर जंगल के वन्य प्राणियों की सुरक्षा और देखरेख में भी काफी सहयोगी होते हैं.
ये भी पढ़ें: |