बैतूल: जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर वार्ड से ये दिल दहलाने देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मासूम अपनी साइकिल पर घर के सामने बैठका हुआ है. इसी दौरान एक कार चालक अपनी कार को रिवर्स लेकर लेफ्ट साइड से निकलने के लिए बच्चे के सड़क से हटने का इंतेजार करता है लेकिन जब बच्चा सड़क से नही हटता तो यह कार चालक उसे कुचलते हुए आगे निकल जाता है.
5 साल का मासूम आया कार के नीचे
दरअसल, गुरुवार शाम को 5 वर्षीय मासूम अपने घर के सामने खेलते हुए साइकिल चला रहा था. तभी कार चालक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया. कार के पहिये में कुछ दूर उसकी साइकल भी फंस कर चली जाती है फिर भी कार चालक रुकता नहीं है. सीसीटीवी में नजर आता है कि कार का पिछला पहिया मासूम बालक के ऊपर से गुजर जाता है पर चमत्कारिक रूप से उसकी जान बच जाती है.
उठकर खड़ा हुआ फिर गिर पड़ा मासूम
वायरल वीडियो में नजर आता है कि कार का पहिया ऊपर से गुजरने के बाद मासूम फिर उठकर खड़ा हो जाता है, लेकिन दर्द की वजह से फिर गिर पड़ता है. परिजन 5 वर्षीय मासूम को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचते हैं, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इस मामले में परिजनों ने कोतवाली बैतूल में शिकायत दर्ज कराई है पर पुलिस का मानना है कि मासूम कार की चपेट में नहीं आया. थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया के मुताबिक, '' घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है, गनीमत ये रही कि मासूम कार के नीचे नहीं आया.''