ETV Bharat / state

इंदौर के वकील ने किन्नर अखाड़े के संस्थापक को भेजा नोटिस, ममता कुलकर्णी महामंडलेश्वर बनाने से थे नाराज - NOTICE TO KINNAR AKHARA AJAY DAS

फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि देने से नाराज इंदौर के एडवोकेट अखाड़े के संस्थापक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

Mamta Kulkarni
फिल्म अभिनेत्री रहीं ममता कुलकर्णी (IANS)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2025, 10:20 AM IST

Updated : Feb 2, 2025, 10:33 AM IST

इंदौर: फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी को पिछले दिनों प्रयागराज में किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी. इंदौर के एक एडवोकेट इस खबर से इतने आहत हुए कि उन्होंने किन्नर अखाड़े के संस्थापक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास द्वारा ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया

बता दें पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी. इसके खिलाफ संत समाज ने मोर्चा खोलते हुए किन्नर अखाड़े के संस्थापक से कई तरह के सवाल किए. जिसके बाद अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास द्वारा ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया. इसके साथ ही किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर रहे लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया.

ममता कुलकर्णी की नियुक्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं- मसलन ममता ने किससे दीक्षा ली और उनकी किस उपलब्धि की वजह से उन्हें महामंडलेश्वर जैसी उपाधि पर नवाजा गया है. इस घटना से इंदौर के भी एडवोकेट राजेंद्र के गुप्ता की भी भावना आहत हुई. उन्होंने इस पूरे मामले में किन्नर अखाड़े के संस्थापक को नोटिस जारी कर कई सारे सवालों के जवाब मांगे हैं.

ममता कुलकर्णी पर ड्रग तस्करों के साथ संबंध रहने का आरोप

नोटिस में राजेंद्र गुप्ता ने किन्नर अखाड़े के संस्थापक को इस बात की जानकारी दी कि जिन फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दी जा रही है, पूर्व में उनके कई ड्रग तस्करों और मोस्ट वांटड लोगों के साथ उसके संबंध रहे हैं. उनको महामंडलेश्वर बनाने से आम जनता के मन में महामंडलेश्वर की छवि को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो सकते हैं. इससे जन भावनाएं भी आहत हुई हैं.

इंदौर: फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी को पिछले दिनों प्रयागराज में किन्नर अखाड़े द्वारा महामंडलेश्वर की उपाधि दी गई थी. इंदौर के एक एडवोकेट इस खबर से इतने आहत हुए कि उन्होंने किन्नर अखाड़े के संस्थापक को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है.

किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास द्वारा ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटाया

बता दें पिछले दिनों फिल्म अभिनेत्री रही ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े ने महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी. इसके खिलाफ संत समाज ने मोर्चा खोलते हुए किन्नर अखाड़े के संस्थापक से कई तरह के सवाल किए. जिसके बाद अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास द्वारा ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर पद से हटा दिया गया. इसके साथ ही किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर रहे लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को भी अखाड़े से निष्कासित कर दिया गया.

ममता कुलकर्णी की नियुक्ति को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं- मसलन ममता ने किससे दीक्षा ली और उनकी किस उपलब्धि की वजह से उन्हें महामंडलेश्वर जैसी उपाधि पर नवाजा गया है. इस घटना से इंदौर के भी एडवोकेट राजेंद्र के गुप्ता की भी भावना आहत हुई. उन्होंने इस पूरे मामले में किन्नर अखाड़े के संस्थापक को नोटिस जारी कर कई सारे सवालों के जवाब मांगे हैं.

ममता कुलकर्णी पर ड्रग तस्करों के साथ संबंध रहने का आरोप

नोटिस में राजेंद्र गुप्ता ने किन्नर अखाड़े के संस्थापक को इस बात की जानकारी दी कि जिन फिल्म अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दी जा रही है, पूर्व में उनके कई ड्रग तस्करों और मोस्ट वांटड लोगों के साथ उसके संबंध रहे हैं. उनको महामंडलेश्वर बनाने से आम जनता के मन में महामंडलेश्वर की छवि को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो सकते हैं. इससे जन भावनाएं भी आहत हुई हैं.

Last Updated : Feb 2, 2025, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.