उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत हो गई है. घटना पार्क के कल्लवाह कोर परिक्षेत्र की है, जहां पार्क के गश्ती दल ने बाघ का शव देखा और पार्क प्रबंधन के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एक्सपर्ट टीम मौके पर बाघ की मौत के कारणों की फोरेंसिक जांच करने पंहुची. प्रबंधन के मुताबिक मृत बाघ की उम्र 2 वर्ष के करीब है. मृत्यु स्थल के समीप अन्य बाघ के पद चिन्ह मिलने से किसी अन्य बाघ से हुई लड़ाई में बाघ की मौत होने का संदेह व्यक्त किया गया है.
नर शावक का मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, वन परिक्षेत्र कल्लवाह में दो वर्षीय नर शावक बाघ का शव मिला है. जबलपुर से आये वन्य प्राणी विशेषज्ञ डॉ निधि राजपूत, डॉ. हमजा एवं मानपुर के वन्य प्राणी चिकित्सक ने पोस्टमार्टम आदि की कार्यवाही पूर्ण की. इससे पूर्व बिसरा आदि भी एकत्र किया गया. इसके बाद उच्च अधिकारियों एवं वाइल्ड लाइफ के जिम्मेदारों के समक्ष बाघ का अंतिम संस्कार किया गया. इस पूरे मामले में फिलहाल मौत के कारण स्पस्ट नहीं हैं. यानी आधिकारिक रूप से अब तक कोई भी स्टेटमेंट सामने नहीं आया है. पर मौके पर दूसरे बाघ के पगमार्क मिले हैं, जिससे प्राथमिक दृष्ट्या दो बाघों में टेरिटरी के लिए आपसी भिड़ंत की संभावना जताई जा रही है.