मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या उमा भारती की गिरफ्तारी हुई? वायरल वीडियो से मध्यप्रदेश की सियासत में उफान - UMA BHARTI ARREST VIDEO VIRAL

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की गिरफ्तारी की खबर से सनसनी फैल गई. क्या है वायरल वीडियो का सच? आइए जानते हैं

Uma Bharti arrest video Viral
उमा भारती की गिरफ्तारी का वीडियो वायरल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 11:55 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर से चर्चा में हैं. वजह है यूट्यूब पर एक वीडियो, जिसमें बताया गया है कि एक आईपीएस अधिकारी द्वारा उमा भारती को मुख्यमंत्री रहते हुए उन्हीं के बंगले में ठेकेदारों से पैसे मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यूट्यूब पर इस वीडियो के अपलोड होने के बाद उमा भारती द्वारा अपने निजी सहायक द्वारा भोपाल क्राइम ब्रांच से मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. भोपाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उमा भारती के पीए ने दर्ज कराई शिकायत

उमा भारती के निजी सचिव ने मंगलवार को भोपाल क्राइम ब्रांच में एक वीडियो को लेकर FIR दर्ज कराई. यूट्यूब पर अपलोड हुए इस वीडियो में एक लेडी आईपीएस को उमा भारती के घर में नौकरानी बनकर जाने और उन्हें गिरफ्तार करने का जिक्र किया गया है. क्राइम ब्रांच ने बीएनएस की धारा 336(4) और 356 (2) के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है. उमा भारती के निज सचिव उमेश गर्ग ने क्राइम ब्रांच से की शिकायत में लिखा है "यूट्यूब पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक (रील)वीडियो अपलोड की है, जिसमें अज्ञात व्यक्ति कह रहा है कि यह एक ऐसी आईपीएस अफसर हैं, जो मुख्यमंत्री के काले कारनामे देखने उनके ही घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं. लेकिन बाद में जो हुआ उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे."

वायरल वीडियो में क्या-क्या बताया गया

वीडियो में बताया गया है कि 2000 बैच की तेजतर्रार आईपीएस अफसर दीपा दिवाकर मौदगिल उर्फ डी रूपा जिस राज्य में होती हैं, वहां कोई भी कानून का उल्लंघन नहीं कर सकता. यह चर्चा में तब आईं जब इन्हें पता चला कि मुख्यमंत्री उमा भारती ठेकेदारों से जबरदस्ती पैसे मांग रहीं हैं. तभी रूपा मुख्यमंत्री के घर नौकरानी बनकर पहुंच गईं. जैसे ही उन्होंने मुख्यमंत्री को ठेकेदारों से पैसे मांगते देखा तभी अपना असली चेहरा दिखाया तो सभी के होश उड़ गए. आईपीएस अफसर डी रूपा ने मुख्यमंत्री को उनके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. अब आप बताइए क्या हर आईपीएस ऑफिसर को अपना काम ऐसी ही ईमानदारी से करना चाहिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

उमा भारती के सुरक्षा अधिकारी को आया पाकिस्तान से फोन, पूछा-बताओ अपनी लोकेशन

हिमालय में रमी उमाभारती को ऐसी क्या खुशखबरी मिली कि खुशी से उछल पड़ी

यूट्यूब से वीडियो हटाने के प्रयास में भोपाल क्राइम ब्रांच

इस मामले ममें उमा भारती के निज सचिव ने शिकायत में लिखा है "किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा यह रील जानबूझकर शरारतवश पूर्व सीएम और भाजपा की वरिष्ठ नेता की छवि धूमिल करने उनकी मानहानि करने की नियत से फोटो और वीडियो में काट-छांट कर एडिट कर तथ्यहीन जानकारी यूट्यूब पर अपलोड कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की है." भोपाल क्राइम ब्रांच के सब-इंस्पेक्टर साबिर खान का कहना है "थाना प्रभारी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर ली है.अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है." वहीं, क्राइम ब्रांच द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि ये वीडियो सार्वजनिक डोमेन से हटाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details