रांची:एक तरफ इंडिया गठबंधन की ओर से उलगुलान न्याय रैली की तैयारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने इसमें आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. भाजपा के एक शिष्टमंडल ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा है. बीजेपी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे भाजपा नेताओं में न्यायिक मामले के सह प्रमुख प्रकाश झा शामिल थे.
झंडा बैनर पर बीजेपी ने जताई आपत्ति
भाजपा ने रैली को लेकर जिस तरह से राजधानी के विभिन्न चौक चौराहों से लेकर प्रमुख स्थानों पर झंडा बैनर लगाया गया है, उस पर आपत्ति जताई है. भाजपा का कहना है कि गठबंधन के सहयोगी पार्टियों ने जिस तरह से झंडे और बैनर खुलेआम गाड़ियों पर लगाया है वह आचार संहिता उल्लंघन है. भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति विरूपण एक्ट 1987 अभी रांची में प्रभावी है. क्योंकि यहां पर अभी चुनाव अधिसूचना जारी नहीं हुई है. इस एक्ट के तहत कोई भी व्यक्ति किसी पार्टी का झंडा या बैनर अपने घर या सार्वजनिक जगह पर नहीं लगा सकता है.
अधिसूचना जारी होने के बाद व्यक्ति अपने घर या सार्वजनिक जगह पर झंडा बैनर को लगा सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस मामले में गंभीरता से पहल करने का आग्रह करते हुए भाजपा ने आग्रह किया है. इधर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने भाजपा नेताओं को इस संबंध में समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.