UKSSSC भर्ती परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण, (video- ETV Bharat) हल्द्वानी: आज पूरे प्रदेश में आबकारी और परिवहन विभाग की भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा को लेकर हल्द्वानी में 13 केंद्र बनाए गए थे, जहां पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दराज क्षेत्रों से भारी संख्या में परीक्षार्थी पहुंचे. इसी बीच UKSSSC के चेयरमैन गणेश मर्तोलिया हल्द्वानी पहुंचे और परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
UKSSSC के चेयरमैन गणेश मर्तोलिया ने बताया कि आबकारी विभाग और परिवहन विभाग के साथ आईसीडीएस की परीक्षाएं आयोजित की गई हैं. पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने को लेकर विभाग काम कर रहा है. सीसीटीवी कैमरे हर जगह लगाने के साथ-साथ जैमर भी लगाया गया है. बायोमेट्रिक हाजिरी भी हो रही है. उन्होंने कहा कि कुछ परीक्षा केंद्रों में लाइव कैमरे भी लगाए गए हैं, ताकि कुछ भी गड़बड़ी होने पर तत्काल कार्रवाई की जा सके.
गणेश मर्तोलिया ने कहा कि कुछ परीक्षा केंद्रों पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत एआई कैमरा लगाए गए हैं, ताकि परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ियां पकड़ी जा सके. नीट की परीक्षा में धांधली के बाद उत्तराखंड में होने वाली परीक्षाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की होने वाली परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसको देखते हुए भविष्य में सभी सेंटरों में AI सिस्टम के माध्यम से निगरानी की जाएगी. जिससे किसी भी तरह की परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को रोका जा सके.
बता दें कि राज्य में इंटरमीडिएट स्तर की परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आहूत की गई है. इस परीक्षा के लिए 5 दिसंबर 2023 को विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 से रखी गई. यह परीक्षा 236 पदों के लिए होनी है.
ये भी पढ़ें-