हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी का तगड़ा फैन, छाती पर गुदवाया टैटू, मुख्यमंत्री ने देखते ही बोला 'वाह' - TATTOO OF NAYAB SINGH SAINI

उकलाना के एक कबड्डी खिलाड़ी ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का टैटू खुदवाया है.

TATTOO OF NAYAB SINGH SAINI
उकलाना के खिलाड़ी ने गुदवाया टैटू (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 15, 2025, 8:37 PM IST

Updated : Feb 16, 2025, 5:18 PM IST

हिसार: जिले के उकलाना से एक कबड्डी खिलाड़ी सोनू कूडू ने अपनी छाती पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का टैटू गुदवाया है. जब सीएम सैनी को युवक ने अपना टैटू दिखाया, तो सीएम ने खिलाड़ी को आशीर्वाद दिया.

सीएम ने युवक की छाती पर देखा अपना टैटू : दरअसल, खिलाड़ी सोनू आज हिसार के सुशील भवन में सीएम से मिलने के लिए पहुंचे थे. और सीएम नायब सिंह सैनी हिसार में मेयर पद के प्रत्याशी प्रवीन पोपली के नामांकन के लिए पहुंचे थे. जब नायब सैनी दूसरे कार्यक्रमों में जाने लगे तो बीच रास्ते में कबड्डी खिलाड़ी सोनू कुडू ने अपनी कमीज उतारी और सीएम नायब सिंह सैनी को दिखाई. सीएम सैनी ने युवक की छाती पर गुदवाया हुआ अपना टैटू देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान लिपट गई, और उन्होंने युवक से कुछ बातें की.

सीएम नायब सैनी का तगड़ा फैन, (Etv Bharat)

युवक बोला- सीएम सैनी एक प्रसिद्ध सीएम : उकलाना के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सोनू कूडू ने बताया कि मैं सीएम को फोटो दिखाने के लिए आया था. वे अच्छे से मिले हैं. उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी सबके दिल में बसते हैं. मैंने अपनी छाती पर हरियाणा के सबसे लोकप्रिय सीएम का टैटू बनाया है. मैं पहले भी दो बार उनसे मिल चुका हूं. उन्होंने कहा कि खेलो में भाजपा सरकार काफी अच्छा काम कर रही है. सीएम नायब सैनी एक प्रसिद्ध सीएम है.

इसे भी पढ़ें :हिसार पहुंचे सीएम नायब सैनी, मेयर प्रत्याशी प्रवीण पोपली के पक्ष में जनता से की वोट की अपील

इसे भी पढ़ें :हिसार में कृषि प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे सीएम नायब सैनी, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें क्या होगी खासियत

Last Updated : Feb 16, 2025, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details