हिसार/चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार बड़े झटके मिल रहे हैं. प्रदेश में कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. इस बीच हिसार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास राड़ा ने भी बुधवार को चंडीगढ़ में बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. सीएम नायब सिंह सैनी ने गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया.
सीएम सैनी की अध्यक्षता में ज्वाइन किया बीजेपी: हिसार में रामनिवास राड़ा के साथ ही हिसार नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सहित दर्जन भर नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया.
सैलजा के हैं करीबी: दरअसल, रामनिवास राडा कुमारी सैलजा के नजदीकी थे. अभी हाल में इन्होंने कांग्रेस की ओर से हिसार से विधानसभा चुनाव लडा. हालांकि सावित्री जिदंल यहां से जीत हासिल की और रामनिवास को हार का सामना करना पड़ा. रामनिवास राडा ने मेयर चुनाव को लेकर ऐलान किया था कि वे हिसार से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया.
बीजेपी को मिल सकता है फायदा: हिसार में कांग्रेस ने कृष्ण टीटू को मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है. वो अग्रवाल समुदाय से है. बीजेपी ने प्रवीन पोपली को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. रामनिवास राडा के बीजेपी में शामिल होने से प्रवीन पोपली की मजबूती बढेगी. इसका बीजेपी को लाभ मिल सकता है.