ETV Bharat / state

मेडिकल छात्रों के लिए गुड न्यूज, भिवानी मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार, जल्द शुरू होगी पढ़ाई - BHIWANI MEDICAL COLLEGE READY

भिवानी में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. जुलाई से मेडिकल कॉलेज शुरू होने की बात कही जा रही है.

Bhiwani Medical College
भिवानी मेडिकल कॉलेज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2025, 2:39 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 2:53 PM IST

भिवानी: भिवानी के लोगों को अब इलाज के लिए दूसरे शहर का रूख नहीं करना पड़ेगा. जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. जुलाई माह में मेडिकल कॉलेज के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को हेल्थ संबंधी परेशानी होने पर दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा.

कई काम हो चुका है पूरा: दरअसल, भिवानी मेडिकल कॉलेज की घोषणा 12 साल पहले हुई थी. इसका नाम पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज रखा गया है. कॉलेज में नए शिक्षा सत्र से प्रवेश और पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. इसके लिए कुछ सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है. जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने की उम्मीद है. इससे जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ जाएगी. फिलहाल मेडिकल भवन बन कर तैयार है. इसके अंदर बिजली और पानी कनेक्शन का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इंटरनेट नेटवर्किंग का काम चल रहा है.

भिवानी मेडिकल कॉलेज बनकर हुआ तैयार (ETV Bharat)

सरकार को भेजा गया पत्र: इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रघुबीर शांडिल्य ने कहा, "कॉलेज की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द अनुमति मिल जाएगी. इस जुलाई तक ये शुरू भी हो जाएगा. इस वर्ष यहां मेडिकल कॉलेज में कक्षा लगने की भी उम्मीद है. इस कॉलेज के साथ-साथ भिवानी के बवानीखेड़ा में उपमंडल हॉस्पिटल में भी सुविधा अधिक होंगी. इसके लिए सरकार को अनुमति के लिए पत्र भेज दिया है. जल्द ही यहां 50 से 100 बेड का हॉस्पिटल होगा. जिले के कई पीएचसी हॉस्पिटल भी फिर से बनेंगे. ताकि बिल्डिंग अच्छी हो सके."

बता दें कि मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने से भिवानी के लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी. अब तक मेडिकल सुविधा के लिए भिवानी के लोगों को रोहतक या हिसार जाना पड़ता था, लेकिन अब भिवानी में ये सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:जींद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी पर भड़के डिप्टी स्पीकर ,कहा- समय पर काम नहीं हुआ तो नपेंगे अधिकारीऔर निर्माण कंपनी

भिवानी: भिवानी के लोगों को अब इलाज के लिए दूसरे शहर का रूख नहीं करना पड़ेगा. जिले में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो चुका है. जुलाई माह में मेडिकल कॉलेज के शुरू होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में लोगों को हेल्थ संबंधी परेशानी होने पर दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा.

कई काम हो चुका है पूरा: दरअसल, भिवानी मेडिकल कॉलेज की घोषणा 12 साल पहले हुई थी. इसका नाम पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज रखा गया है. कॉलेज में नए शिक्षा सत्र से प्रवेश और पढ़ाई शुरू होने की संभावना है. इसके लिए कुछ सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति भी कर दी गई है. जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने की उम्मीद है. इससे जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा बढ़ जाएगी. फिलहाल मेडिकल भवन बन कर तैयार है. इसके अंदर बिजली और पानी कनेक्शन का 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है. इंटरनेट नेटवर्किंग का काम चल रहा है.

भिवानी मेडिकल कॉलेज बनकर हुआ तैयार (ETV Bharat)

सरकार को भेजा गया पत्र: इस बारे में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रघुबीर शांडिल्य ने कहा, "कॉलेज की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा गया है. उम्मीद है कि जल्द अनुमति मिल जाएगी. इस जुलाई तक ये शुरू भी हो जाएगा. इस वर्ष यहां मेडिकल कॉलेज में कक्षा लगने की भी उम्मीद है. इस कॉलेज के साथ-साथ भिवानी के बवानीखेड़ा में उपमंडल हॉस्पिटल में भी सुविधा अधिक होंगी. इसके लिए सरकार को अनुमति के लिए पत्र भेज दिया है. जल्द ही यहां 50 से 100 बेड का हॉस्पिटल होगा. जिले के कई पीएचसी हॉस्पिटल भी फिर से बनेंगे. ताकि बिल्डिंग अच्छी हो सके."

बता दें कि मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने से भिवानी के लोगों को अच्छी सुविधा मिलेगी. अब तक मेडिकल सुविधा के लिए भिवानी के लोगों को रोहतक या हिसार जाना पड़ता था, लेकिन अब भिवानी में ये सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:जींद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में देरी पर भड़के डिप्टी स्पीकर ,कहा- समय पर काम नहीं हुआ तो नपेंगे अधिकारीऔर निर्माण कंपनी

Last Updated : Feb 19, 2025, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.