उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यूकेडी हल्द्वानी समेत अन्य शहरों में भी करेगी तांडव रैली, सशक्त भू कानून की उठाई मांग

उत्तराखंड में जमीनों पर भू माफिया के कब्जे और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाने का लगाया आरोप, तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर जताई चिंता

MUSSOORIE UKD PRESS CONFERENCE
मसूरी में यूकेडी की प्रेस वार्ता (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 6 hours ago

Updated : 6 hours ago

मसूरी: शहर में उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने एक होटल के सभागार में प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि हाल ही में उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा देहरादून में तांडव रैली निकालकर हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सशक्त भू-कानून और मूल निवास 1950 जैसी मांगों को लेकर प्रदेश की प्रदर्शन किया गया था. तांडव रैली को उत्तराखंड की जनता का अपार जनसमर्थन मिला था. अब जल्द हल्द्वानी के साथ प्रदेश के अन्य शहरों में भी तांडव रैली निकाली जाएगी.

यूकेडी करेगी तांडव रैली: त्रिवेंद्र पंवार ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में विशेष व्यवस्था के तहत सख्त भू कानून लागू होना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य गठन में उत्तराखंड क्रांति दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. लेकिन आज प्रदेश की दुर्दशा हो गई है. उत्तराखंड में जमीनों पर कब्जा करके भू माफिया यहां के जंगल और प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने सरकार से भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाते हुए कहा कि हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू होना चाहिए.

राष्ट्रीय दलों पर राज्यों को कमजोर करने का आरोप: त्रिवेंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय दलों ने राज्यों को कमजोर करने का कार्य किया है. इसलिए उत्तराखंड क्रांति दल मूल निवास 1950 और सशक्त भू कानून की मांग को लेकर लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2000 में उत्तराखंड की जनसंख्या 80 लाख के आसपास थी. आज के समय पर यह संख्या करीब डेढ़ करोड़ पहुंच गई है. उन्होंने कहा कि बाहर के लोग उत्तराखंड में आ गए हैं और यहां की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. पहाड़ का दोहन किया जा रहा है, परंतु सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल सशक्त भू कानून और 1950 के तहत मूल निवास की मांग को लेकर लगातार आंदोलन करता रहेगा.

2027 चुनाव को लेकर किया ये दावा: उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल आगामी नगर निकाय चुनाव में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करेगा. वहीं 2027 में होने वाले विधानसभा के चुनाव में भी पार्टी प्रतिभाग करेगी. उनको पूरा विश्वास है कि 35 से 40 सीटों पर उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी जीत हासिल करेंग. त्रिवेंद्र ने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल का प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेगा.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 6 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details