मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के साथ बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मांगा आशीर्वाद - Vishnu Deo Sai Visit Mahakal Temple

सावन के आखिरी सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सपरिवार उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन व पूजा-अर्चना की.

CHHATTISGARH CM FAMILY IN UJJAIN
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की महाकाल की पूजा-अर्चना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 19, 2024, 4:16 PM IST

उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवार के साथ गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की. सोमवार को श्रावण मास का अंतिम दिन होने के साथ-साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व भी था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने भगवान महाकाल से छत्तीसगढ़ की खुशहाली, शांति, और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.

बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (ETV Bharat)

परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे विष्णु देव साय

विष्णु देव पहली बार अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे. यहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहकर भगवान महाकाल की आराधना की. विष्णु देव ने पूजा-पाठ के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, ''आज श्रावण का आखरी सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व है. हम सपरिवार बाबा महाकाल की शरण में आए हैं और भगवान से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की है. सभी लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ें, यही हमारी प्रार्थना है."

परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे विष्णु देव साय (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

भस्म आरती के बाद महाकाल ने बंधवाई राखी, सजे-धजे भोले बाबा को एक टक निहारती रहीं बहनें

'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था', किस जगह के लिए यह बात कह गए मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने की महाकाल की पूजा-अर्चना

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा में भी आशीर्वाद लिया, जहां अखाड़ा की ओर से उन्हें और उनके परिवार को प्रसाद भेंट किया गया. पूजन के दौरान महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पुजारी राजेश शर्मा और आकाश शर्मा ने सीएम विष्णु देव साय का पूजन संपन्न कराया. इसके बाद नंदी हॉल में मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने उन्हे महाकाल की तस्वीर, दुपट्टा, और प्रसाद भेंट कर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details