उज्जैन: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में सावन के आखिरी सोमवार को भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने परिवार के साथ गर्भगृह में पहुंचकर भगवान महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की. सोमवार को श्रावण मास का अंतिम दिन होने के साथ-साथ रक्षाबंधन का पावन पर्व भी था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने भगवान महाकाल से छत्तीसगढ़ की खुशहाली, शांति, और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
परिवार के साथ उज्जैन पहुंचे विष्णु देव साय
विष्णु देव पहली बार अपने परिवार के साथ भगवान महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचे थे. यहां उन्होंने करीब आधे घंटे तक मंदिर में रहकर भगवान महाकाल की आराधना की. विष्णु देव ने पूजा-पाठ के बाद पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, ''आज श्रावण का आखरी सोमवार और रक्षाबंधन का पर्व है. हम सपरिवार बाबा महाकाल की शरण में आए हैं और भगवान से छत्तीसगढ़ की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की है. सभी लोग विकास की मुख्य धारा से जुड़ें, यही हमारी प्रार्थना है."
ये भी पढ़ें: |