उज्जैन।जिला प्रशासन की टीम ने विशाल मेगा मार्ट में फायर सेफ्टी के इंतजामों की जांच की. सेफ्टी नहीं मिलने पर विशाल मेगा मार्ट को सील कर दिया गया है. फायर सेफ्टी चेकिंग अभियान के अंतर्गत एसडीएम एलएन गर्ग के नेतृत्व में विशाल मेगा मार्ट का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी एवं आग बुझाने के उपकरण के मापदंडों को चेक किया गया. इस दौरान फायर उपकरणों का बंद होना पाया गया. वाटर स्प्रिंकलर भी बंद पाया गया. फायर एनओसी नदारद पाई गई.
एग्जिट गेट की चाबी का अता-पता नहीं
मॉल में एग्जिट गेट की चाबी नहीं मिली. मॉल के कर्मचारी ट्रेंड नहीं पाए गए. आग बुझाने के संकेतक एवं चेतावनी संकेतक नहीं मिले. इसके बाद एसडीएम एलएन गर्ग ने विशाल मेगा मार्ट को सील कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. एसडीएम एलएम गर्ग ने बताया "नगरीय प्रशासन विभाग के निर्देश हैं कि जहां भी पब्लिक गैदरिंग होती है. ऐसे सभी स्थान स्पॉट चिह्नित किए जाएं और उनमें फायर सेफ्टी के मापदंड चेक करें. जिला प्रशासन, नगरीय प्रशासन की टीम ने मौके की जांच की."
ये खबरें भी पढ़े... |