उज्जैन।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम उत्सव और इन्वेस्टर मीट का लोकार्पण शुक्रवार को किया. वहीं शाम को विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ होने वाला था लेकिन इससे पहले ही तेज आंधी व बारिश के कारण दशहरा मैदान में वाहनों के शोरूमों को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी चलने के दौरान लाइट गुल होने से पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया. मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का देर शाम व्यापारियों से मिलने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया.
प्रशासन के अधिकारी पहुंचे निरीक्षण करने
आंधी से व्यापारियों को नुकसान देखने के लिए व्यापार मेले में एसपी, कलेक्टर पहुंचे. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आंधी में हुए नुकसान के बाद टीमें सब व्यवस्थित करने में लगी हैं. शहर में भी जहां पेड़ गिरे, वहां नगर निगम की टीमें काम कर रही हैं. हालात पूरी तरह से काबू में हैं. वहीं, व्यापारियों ने नुकसान के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अव्यवस्था के कारण इतना नुकसान हुआ है.
ALSO READ: |