मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन विक्रम व्यापार मेला के शुभारंभ से पहले तेज आंधी व बारिश, वाहनों के शोरूम अस्त-व्यस्त - उज्जैन में तेज आंधी बारिश

Ujjain Vikram Vyapar Mela : उज्जैन में विक्रम व्यापार मेले के शुभारंभ होने से पहले शुक्रवार रात को तेज आंधी व बारिश के कारण वाहनों के शोरूम को नुकसान पहुंचा है. खाने-पीने के स्टॉल भी आंधी में अस्त व्यस्त हो गए.

Ujjain Vikram Vyapar Mela
उज्जैन विक्रम व्यापार मेला के शुभारंभ से पहले तेज आंधी व बारिश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 11:20 AM IST

उज्जैन विक्रम व्यापार मेला के शुभारंभ से पहले तेज आंधी व बारिश

उज्जैन।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रम उत्सव और इन्वेस्टर मीट का लोकार्पण शुक्रवार को किया. वहीं शाम को विक्रम व्यापार मेले का शुभारंभ होने वाला था लेकिन इससे पहले ही तेज आंधी व बारिश के कारण दशहरा मैदान में वाहनों के शोरूमों को काफी नुकसान पहुंचा है. आंधी चलने के दौरान लाइट गुल होने से पूरे क्षेत्र में अंधेरा छा गया. मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री का देर शाम व्यापारियों से मिलने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया.

प्रशासन के अधिकारी पहुंचे निरीक्षण करने

आंधी से व्यापारियों को नुकसान देखने के लिए व्यापार मेले में एसपी, कलेक्टर पहुंचे. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि आंधी में हुए नुकसान के बाद टीमें सब व्यवस्थित करने में लगी हैं. शहर में भी जहां पेड़ गिरे, वहां नगर निगम की टीमें काम कर रही हैं. हालात पूरी तरह से काबू में हैं. वहीं, व्यापारियों ने नुकसान के बाद प्रशासनिक व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. व्यापारियों का कहना है कि अव्यवस्था के कारण इतना नुकसान हुआ है.

आंधी से वाहनों के शोरूम में काफी नुकसान हुआ

ALSO READ:

उज्जैन पहुंचे US काउंसल जनरल माइक हैंकी, बोले-यूएस के प्रयास MP में खुलें व्यापार और उच्च शिक्षा के द्वार

MP में 75 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा अदाणी समूह, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रणव अदाणी का बड़ा ऐलान

मेले में नामी कंपनियों के शोरूम लगाए गए हैं

गौरतलब है कि विक्रम व्यापार मेले में सभी नामी कंपनियों के वाहनों के शोरूम लगाए गए हैं. व्यापार मेले में कार और टू व्हीलर के शोरूम लगाए गए. सरकार की घोषणा के अनुसार वाहनों की बिक्री पर 50% टैक्स की छूट मिलने से खरीददार व विक्रेताओं को लाभ होगा. टीवीएस, टाटा, हुंडई के शोरूम के में नुकसान होने से इन कंपनियों के प्रबंधक नाराज दिखे. वहीं खाने पीने के स्टॉल को भी नुकसान हुआ है. मेला देखने के लिए आए लोग भी अफरातफरी में यहां-वहां छुपते नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details