मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का हंगामा, शिक्षक पर एक धर्म विशेष का लाभ बताने का आरोप - Ujjain Vikram University hungama - UJJAIN VIKRAM UNIVERSITY HUNGAMA

उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी के फार्मेसी डिपार्टमेंट में शुक्रवार को भारी हंगामा हुआ. एबीवीपी नेताओं ने एक शिक्षक पर धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाए. कुलपति ने हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स को इस मामले की जांच 15 दिन में कराने का आश्वासन दिया, इसके बाद हंगामा शांत हुआ.

Ujjain Vikram University hungama
उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स का हंगामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 7:46 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 9:14 PM IST

उज्जैन।विक्रम विश्वविद्यालय में फार्मेसी डिपार्मेंट में पदस्थ शिक्षक अनीस (बदला हुआ नाम) पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्र-छात्राओ ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने कुलपति को बताया कि शिक्षक ने छात्र-छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इसमें एक धर्म विशेष के फायदे बताए हैं. आरोप है कि शिक्षक कलावा नहीं बांधने को कहते हैं. साथ ही एक धर्म विशेष के छात्र-छात्राओं को ज्यादा मार्क्स व हिंदू छात्र-छात्राओं को कम मार्क्स दिए जाते हैं.

विक्रम यूनिवर्सिटी में गुस्साए छात्रों ने गेट पर ताला जड़ा (ETV BHARAT)

गुस्साए छात्रों ने गेट पर ताला जड़ा

गुस्साए छात्र-छात्राओं ने ABVP नेताओं के साथ विश्वविद्यालय के चैनल गेट पर ताला जड़ दिया. जिससे सभी प्रोफेसर और कर्मचारी अंदर ही रह गए. हालांकि कुलपति के आश्वासन के बाद एबीवीपी नेता मान गए. छात्र गौरव जाटव ने कहा "नंबर देने में भेदभाव करते हैं." एबीवीपी के महानगर मंत्री नेता आदर्श चौधरी ने सारी समस्याएं कुलपति को बताईं. इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की.

ALSO READ:

क्या गुलामी की मानसिकता से आजादी दिलवाएगा विक्रम विश्वविद्यालय, अब बच्चे पढ़ेंगे जो जीता वही विक्रमादित्य

उज्जैन में 650 करोड़ की लागत से बनेगा एयरपोर्ट जैसा स्टेशन, साउथ के श्रद्धालुओं को भी मिली बड़ी सौगात

शिक्षक की गतिविधियां कुलपति को बताईं

हंगामे की सूचना पाकर कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने 15 दिन में जांच का आश्वासन देकर प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को शांत किया. कुलपति ने कहा "अभी 15 दिन के लिए शिक्षक को हटाने के आदेश दिए हैं." वहीं, स्टूडेंट्स ने कुलपति को व्हाट्सएप ग्रुप के स्क्रीनशॉट व स्क्रीन रिकॉर्ड वीडियो भी साझा किए हैं. वहीं, शिक्षक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा "मुझे नहीं पता क्या आरोप हैं."

Last Updated : Jun 21, 2024, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details