उज्जैन।विक्रम विश्वविद्यालय में फार्मेसी डिपार्मेंट में पदस्थ शिक्षक अनीस (बदला हुआ नाम) पर गंभीर आरोप लगे हैं. छात्र-छात्राओ ने धर्म परिवर्तन कराने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया. स्टूडेंट्स ने कुलपति को बताया कि शिक्षक ने छात्र-छात्राओं का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है. इसमें एक धर्म विशेष के फायदे बताए हैं. आरोप है कि शिक्षक कलावा नहीं बांधने को कहते हैं. साथ ही एक धर्म विशेष के छात्र-छात्राओं को ज्यादा मार्क्स व हिंदू छात्र-छात्राओं को कम मार्क्स दिए जाते हैं.
गुस्साए छात्रों ने गेट पर ताला जड़ा
गुस्साए छात्र-छात्राओं ने ABVP नेताओं के साथ विश्वविद्यालय के चैनल गेट पर ताला जड़ दिया. जिससे सभी प्रोफेसर और कर्मचारी अंदर ही रह गए. हालांकि कुलपति के आश्वासन के बाद एबीवीपी नेता मान गए. छात्र गौरव जाटव ने कहा "नंबर देने में भेदभाव करते हैं." एबीवीपी के महानगर मंत्री नेता आदर्श चौधरी ने सारी समस्याएं कुलपति को बताईं. इसके साथ ही कड़ी कार्रवाई की मांग की.
ALSO READ: |