उज्जैन: देवउठनी ग्यारस के बाद से ही शादियों का मुहूर्त शुरू हो गया है. ढोल-नगाड़ों के साथ ही शहनाईयों की गूंज चारों ओर से सुनाई देने लगी है. ऐसे कई ऐसे परिवार और दूल्हा-दुल्हन ऐसे होते हैं, जो अनोखे और अलबेले ढंग से ब्याह रचाते हैं. कहीं लड़कियां खुद घोड़ी पर चढ़ती हैं, तो कहीं लड़किया कार या बुलेट से बारात लेकर जाती हैं, तो कहीं लड़के भी अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. इसी तरह का नजारा उज्जैन में देखने मिला है. यहां दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर महिदपुर पहुंचा. जिसे देखने लोगों की भीड़ लग गई.
हेलीकॉप्टर से रवाना हुई बारात
सांवरा खेड़ी के निवासी और श्रीराम मोटर बाइंडिंग के संचालक जगदीश माली ने अपने छोटे बेटे ऋतिक की शादी को खास बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इंतजाम किया. इस बारात के लिए 11 लाख रुपए खर्च किए गए. जिसमें 8.79 लाख हेलीकॉप्टर सेवा और 3 लाख हेलीपैड निर्माण सहित प्रशासनिक अनुमति पर लगे. दूल्हे की बहन ने उज्जैन में हेलीकॉप्टर को तिलक लगाकर रवाना किया. बारात में दूल्हा, उसके माता-पिता और परिवार के कुछ सदस्य हेलीकॉप्टर में थे. जबकि अन्य बाराती बसों और कारों से महिदपुर पहुंचे.
उज्जैन हेलीकॉप्टर से पहुंची बारात (ETV Bharat) वर पक्ष ने कई जगहों से ली परमिशन
15 मिनट की उड़ान के बाद हेलीकॉप्टर महिदपुर के भीमखेड़ा गांव में उतरा. जहां लड़की पक्ष ने गर्मजोशी से स्वागत किया. हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाने के लिए वर पक्ष एक महीने से तैयारी में लगे हुए थे. जिसके लिए उज्जैन के पीडब्ल्यूडी विभाग, एडीएम कार्यालय, एसपी कार्यालय, फायर ब्रिगेड और जिला अस्पताल से परमिशन लेकर पूरी तैयारी की. वहीं चार पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे. एक फायर ब्रिगेड इमरजेंसी सेवा के लिए खड़ी थी और एंबुलेंस की सुविधा भी रखी गई थी. ऐसा ही नाजारा लड़की वालों के यहां भी देखने को मिला.
नवविवाहित जोड़ा ऋतिक और आशा (ETV Bharat) परिवार के साथ दूल्हा रितिक माली (ETV Bharat) शनिवार को बारात वापस उज्जैन लौटी
विधि-विधान से शादी होने के बाद शनिवार को दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर से बारात उज्जैन लौटी. इस अनोखे आयोजन ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया. साथ ही ग्रामीणों के लिए यादगार बन गया. लड़के के पिता जगदीश माली ने बताया कि 'उनका व्यापार और कामकाज है. जिसमें श्रीराम मोटर बाइंडिंग, होटल, बार का संचालन करते है. उन्होंने कहा कि बड़े बेटे की बारात वे हेलीकॉप्टर से लेकर जाना चाहते थे, लेकिन तब बात नहीं बनी. उनके छोटे बेटे ने पूछा कि शादी में क्या अलग करोगे, बस इसलिए छोटे बेटे की शादी में हेलीकॉप्टर से बारात लेकर गए.