मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 12वीं की छात्रा की सुसाइड मिस्ट्री, कोचिंग क्लास में बर्थडे मनाने के बाद क्यों उठाया इतना बड़ा आत्मघाती कदम - Ujjain student suicide - UJJAIN STUDENT SUICIDE

उज्जैन में गुरुवार को 12वीं कक्षा की छात्रा ने सुसाइड कर लिया. कोचिंग क्लास से अपना बर्थडे मनाकर लौटने के बाद रास्ते में उसने इतना घातक कदम क्यों उठाया, यह किसी को समझ नहीं आ रहा. उसकी डेडबॉडी रेलवे ब्रिज के नीचे मिली.

Ujjain student suicide
उज्जैन में 12वीं की छात्रा की सुसाइड मिस्ट्री (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 4:10 PM IST

उज्जैन।शहर में पाटीदार अस्पताल के समीप स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे खून से लथपथ 12वीं की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इससे ठीक पहले उसने कोचिंग में सभी के साथ अपना बर्थडे मनाया. उसने कोचिंग में सभी फ्रेंड को चॉकलेट बांटी. कोचिंग सेंटर से उज्जैन जिला टॉप करने का आशीर्वाद मांगा. कोचिंग क्लास से लौटते ही उसने सुसाइड कर लिया. इस घटना से छात्रा के सभी फ्रेंड सदमे में हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.

कोचिंग क्लास में बर्थडे मनाया, कुछ देर बाद दे दी जान (ETV BHARAT)

कोचिंग क्लास में सभी को चॉकलेट वितरित की

गुरुवार सुबह छात्रा ने फिजिक्स की क्लास अटेंड करने के बाद शिवहरे कोचिंग में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां उसने अपने शिक्षक कल्याण शिवहरे से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, "सर, ऐसा आशीर्वाद दीजिए कि जिले में टॉप करूं और नाम रोशन करूं."इसके बाद प्रिया ने कोचिंग के सभी छात्रों को टॉफी और चॉकलेट बांटी. किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ देर बाद वह इतना घातक कदम उठा लेगी. छात्रा की आत्महत्या से सभी लोग सदमे में हैं.

ALSO READ:

बीवी को वीडियो कॉल कर पति ने मौत को लगाया गले, चुपचाप क्यों लाइव देखती रही पत्नी

भजन गायक धर्मेंद्र झा सुसाइड मामले में फंसी दोनों पत्नियां, वीडियो बनाकर बताई थी आपबीती

पाटीदार अस्पताल के पास रेलवे ब्रिज की घटना

बताया जाता है कि कोचिंग सेंटर से निकलने के बाद वह अपने घर जा रही थी. रास्ते में पाटीदार अस्पताल के पास वह रेलवे ब्रिज पर पहुंची, सुसाइड करने के दौरान एक ऑटो चालक ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहा. घटना की जानकारी मिलते ही माधव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है. छात्रा के कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने बताया, "वह पढ़ाई में बहुत अच्छी लड़की थी. उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, ये समझ से परे है.".वहीं सीएसपी दीपिका शिंदे का कहना है "हर पहलू की जांच की जा रही है. आत्महत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details