उज्जैन।शहर में पाटीदार अस्पताल के समीप स्थित रेलवे ब्रिज के नीचे खून से लथपथ 12वीं की छात्रा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. इससे ठीक पहले उसने कोचिंग में सभी के साथ अपना बर्थडे मनाया. उसने कोचिंग में सभी फ्रेंड को चॉकलेट बांटी. कोचिंग सेंटर से उज्जैन जिला टॉप करने का आशीर्वाद मांगा. कोचिंग क्लास से लौटते ही उसने सुसाइड कर लिया. इस घटना से छात्रा के सभी फ्रेंड सदमे में हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया.
कोचिंग क्लास में सभी को चॉकलेट वितरित की
गुरुवार सुबह छात्रा ने फिजिक्स की क्लास अटेंड करने के बाद शिवहरे कोचिंग में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां उसने अपने शिक्षक कल्याण शिवहरे से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, "सर, ऐसा आशीर्वाद दीजिए कि जिले में टॉप करूं और नाम रोशन करूं."इसके बाद प्रिया ने कोचिंग के सभी छात्रों को टॉफी और चॉकलेट बांटी. किसी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि कुछ देर बाद वह इतना घातक कदम उठा लेगी. छात्रा की आत्महत्या से सभी लोग सदमे में हैं.
ALSO READ: |