भोपाल: उज्जैन में 2028 में होने जा रहे सिंहस्थ महाकुंभ की 24 घंटे ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. इस बार सिंहस्थ में फेस रिकग्निशन तकनीक का भी पुलिस उपयोग करेगी. सिंहस्थ महाकुंभ की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी सुधीर सक्सेना ने बड़ी बैठक की. बैठक में पूर्व में हुए सिंहस्थ की तैयारियां देख चुके रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की गई. डीजीपी ने तैयारियों को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
सुरक्षा के लिए ड्रोन, फेस रिकग्निशन तकनीक का उपयोग
सिंहस्थ महाकुंभ 2028 विश्व का सबसे बड़ा धार्मिंक सांस्कृतिक कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उज्जैन पहुंचेंगे. इसको देखते हुए डीजीपी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की तैयारियों पर अधिकारियों से चर्चा की. इस बार सिंहस्थ में सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और फेस रिकग्निशन तकनीक का भी उपयोग किया जाएगा. मेला क्षेत्र में मोबाइल पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी. 24 घंटे पुलिस मेला क्षेत्र में गश्त करेगी. यहां एंटी टेरर स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते भी तैनात किए जाएंगे. सिंहस्थ में विदेश से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए अलग से विशेष दल तैनात किया जाएगा.