ETV Bharat / state

575 CCTV खंगाले, 4 हजार किमी किया सफर, तब पुलिस के हाथ आए शातिर चोर - RAJGARH MAIZE THEFT EXPOSED

राजगढ़ पुलिस ने धोखाधड़ी कर 425 क्विंटल मक्का चोरी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी असम और हिमाचल में भी ऐसी ही घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.

RAJGARH MAIZE THEFT EXPOSED
575 सीसीटीवी खंगाल पुलिस ने पकड़े शातिर चोर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 12:21 PM IST

राजगढ़: जिले में 21 दिसंबर को हुई 425 क्विंटल मक्का चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया " इस चोरी की विवेचना में पुलिस की 6 टीमें लगाई गई थीं. टीमों ने लगातार 9 दिन और रात कड़ी मशक्कत की. इस अभियान में पुलिस ने करीब 4100 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया. इसके साथ ही 575 सीसीटीवी खंगाले और तब 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया."

ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा था मक्का

दरअसल, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में 21 दिसम्बर को गल्ला व्यापारी फरियादी ओम गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें 425 क्विंटल मक्का हरियाणा भेजना था. जिसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया और ट्राले के माध्यम से उन्होंने मक्का भेज दिया. लेकिन बाद में न ट्राले वाले से संपर्क हो पाया और न ही मक्का तय स्थान तक पहुंचा. इसकी शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और जांच शुरू की.

मक्का चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

हर जगह फर्जी डॉक्यूमेंट का किया इस्तेमाल

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट के लिए सारे फर्जी कागज उपलब्ध कराए थे. जिससे उनका सही पता नहीं चल पा रहा था. यहां तक की ट्राले और चेसिस नंबर भी फर्जी बताए गए थे. आरोपियों ने पकड़ में आने से बचने के लिए रास्ते में कई बार ट्राले के नंबर भी बदले. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने इसके लिए नए फोन का इस्तेमाल किया. सिम कार्ड भी फर्जी डॉक्यूमेंट की मदद से ली थी."

पहले भी कर चुके हैं बड़े-बड़े धोखाधड़ी

पुलिस ने सरगना मुख्य आरोपी हनुमान तेली सहित 7 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जिनमें महावीर कलाल, कन्हैयालाल गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, कालूलाल, चेतराम और हरलाल के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही उनके पास से चोरी किया गया मक्का भी जब्त किया है. इस पूरी कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम को गल्ला व्यापारी संगठन ने सम्मानित किया.

एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा "पूछताछ में पता चला कि हनुमान तेली ने 2017 में असम से 5 ट्रक कोयला भरकर बंगाल में बेचकर धोखाधड़ी की थी. वह हिमाचल प्रदेश में भी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उन सभी थानों से संपर्क किया जा रहा है जहां उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

तीसरी तक पढ़ा है सरगना हनुमान तेली

जानकारी के अनुसार गैंग का सरगना हनुमान तेली ने केवल तीसरी तक पढ़ाई की है. वह शातिराना ढ़ंग से चोरी की घटना अंजामओं को देता है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. कई थानों की पुलिस उसे ढूंढने में नाकामयाब रही है.

राजगढ़: जिले में 21 दिसंबर को हुई 425 क्विंटल मक्का चोरी के मामले का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया. राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया " इस चोरी की विवेचना में पुलिस की 6 टीमें लगाई गई थीं. टीमों ने लगातार 9 दिन और रात कड़ी मशक्कत की. इस अभियान में पुलिस ने करीब 4100 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया. इसके साथ ही 575 सीसीटीवी खंगाले और तब 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया."

ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजा था मक्का

दरअसल, राजगढ़ जिले के खिलचीपुर थाना क्षेत्र में 21 दिसम्बर को गल्ला व्यापारी फरियादी ओम गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें 425 क्विंटल मक्का हरियाणा भेजना था. जिसके लिए उन्होंने ट्रांसपोर्ट का सहारा लिया और ट्राले के माध्यम से उन्होंने मक्का भेज दिया. लेकिन बाद में न ट्राले वाले से संपर्क हो पाया और न ही मक्का तय स्थान तक पहुंचा. इसकी शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और जांच शुरू की.

मक्का चोरी करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

हर जगह फर्जी डॉक्यूमेंट का किया इस्तेमाल

राजगढ़ एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया "आरोपियों ने ट्रांसपोर्ट के लिए सारे फर्जी कागज उपलब्ध कराए थे. जिससे उनका सही पता नहीं चल पा रहा था. यहां तक की ट्राले और चेसिस नंबर भी फर्जी बताए गए थे. आरोपियों ने पकड़ में आने से बचने के लिए रास्ते में कई बार ट्राले के नंबर भी बदले. चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने इसके लिए नए फोन का इस्तेमाल किया. सिम कार्ड भी फर्जी डॉक्यूमेंट की मदद से ली थी."

पहले भी कर चुके हैं बड़े-बड़े धोखाधड़ी

पुलिस ने सरगना मुख्य आरोपी हनुमान तेली सहित 7 आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. जिनमें महावीर कलाल, कन्हैयालाल गुर्जर, लक्ष्मण गुर्जर, कालूलाल, चेतराम और हरलाल के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही उनके पास से चोरी किया गया मक्का भी जब्त किया है. इस पूरी कार्रवाई में जुटी पुलिस टीम को गल्ला व्यापारी संगठन ने सम्मानित किया.

एसपी आदित्य मिश्रा ने कहा "पूछताछ में पता चला कि हनुमान तेली ने 2017 में असम से 5 ट्रक कोयला भरकर बंगाल में बेचकर धोखाधड़ी की थी. वह हिमाचल प्रदेश में भी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. उन सभी थानों से संपर्क किया जा रहा है जहां उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं. उसके बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

तीसरी तक पढ़ा है सरगना हनुमान तेली

जानकारी के अनुसार गैंग का सरगना हनुमान तेली ने केवल तीसरी तक पढ़ाई की है. वह शातिराना ढ़ंग से चोरी की घटना अंजामओं को देता है. उसके खिलाफ धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ रहे हैं. कई थानों की पुलिस उसे ढूंढने में नाकामयाब रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.