महाकाल की शरण में पहुंचे जुबिन नौटियाल, कहा- उनके दर्शन करते ही सब भूल जाता हूं, शाम को शिप्रा तट पर देंगे परफॉर्मेंस - Jubin nautiyal in Mahakaleshwar - JUBIN NAUTIYAL IN MAHAKALESHWAR
हर दिन कोई न कोई वीआईपी या सिलेब्रिटी महाकाल के दर्शन करने यहां पहुंच रहा है. महाकाल मंदिर में दर्शन करने वाले भक्त भी आए दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. महाकाल लोक बनने के बाद यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ गई है.
उज्जैन.मंगलवार 9 अप्रैल को विक्रम संवत 2081 की शुरुआत हुई है, नवरात्रि व हिंदू नव वर्ष के मौके पर महाकाल के दर्शन करने हजारों लाखों लोग महाकेलश्वर मंदिर उज्जैम पहुंचे. वहीं मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल भी मंगलवार सुबह महाकाल की शरण में पहुंचे. उन्होंने सुबह होने वाली भगवान महाकाल की भस्म आरती में भोलेनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जुबिन नौटियाल आज शिप्रा के तट पर प्रस्तुति देंगे.
नंदी हॉल से किए दर्शन, गाए भजन
जुबिन ने भस्म आरती के दौरान नंदी हॉल से विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और भजन गुगुनाते रहे. दर्शन करने के बाद जुबिन नौटियाल ने कहा, ' उनके (महाकाल के) दर्शन करते ही सब भूल जाता हूं.' . सोमवार को ही यहां फिल्म अभिनेत्री पूनम ढिल्लो ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. वहीं चार दिन पहले प्रसिद्ध फिल्म एक्टर आशुतोष राणा भी भगवान महाकाल की शरण में पहुंचे थे.
बता दें कि ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब महाकाल मंदिर उज्जैन में दर्शन करने कोई सिलेब्रिटी न पहुंचा हो. हर दिन कोई न कोई वीआईपी या स्टार भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंच रहा है. कुछ दिनों पहले यहां क्रिकेटर केएल राहुल और उमेश यादव ने बाबा महाकाल का आशीर्वद लिया, वहीं इससे गदर-2 में विलन का किरदार निभाने वाले मनीष वाधवा, बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, सिंगर शहनाज अख्तर, एक्टर गोविंदा, हेमा मालिनी, सिमरन कौर, करण सिंह ग्रोवर, मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी, एक्टर अंशुमन खुराना, कॉमेडियन भारती ने भी बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. कुछ महीने पहले यहां सुनील शेट्टी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी भगवान महाकाल की शरण में आ चुके हैं.