उज्जैन : 19 सितंबर को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर उज्जैन पुलिस द्वारा महाकाल मंदिर के आसपास स्थित होटलों की सर्चिंग और ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. वहीं उज्जैन जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रपति के पूरे रूट को लेकर व्यापक स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. सभी मार्गों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वीआईपी सुरक्षा में तैनात कई टीमें पहले ही उज्जैन पहुंकर डेरा डाल चुकी हैं. इसके साथ ही महाकालेश्वर मंदिर के अन्य हिस्सों की भी खास साज-सज्जा की जा रही है.
छावनी में तब्दील होगा उज्जैन
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा, '' प्रोटोकॉल के तहत राष्ट्रपति के प्रस्तावित और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के मार्ग की चौड़ाई बढ़ाने और सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं.'' उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा, '' हेलीपैड, रुद्राक्ष होटल परिसर और महाकालेश्वर मंदिर में बैरिकेडिंग, अग्निशमन, और फायर सेफ्टी की आवश्यक तैयारियों के शीघ्र पूर्ण होने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं. वहीं चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का आदेश भी दिया गया है. सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों को समय पर पूरा करने के निर्देश हैं.''