सागर: कुंभ राशि में सूर्य और बुध एक साथ बैठकर बुधादित्य राजयोग बना रहे हैं. इस हफ्ते में बुधादित्य राजयोग का प्रभाव रहने वाला है. बुधादित्य राजयोग जातक को बुद्धि के साथ-साथ करियर में सफलता दिलाता है. बुधादित्य राजयोग का लाभ इस हफ्ते पांच राशियों को मिलने वाला है. इस सप्ताह किसी भी ग्रह का राशि परिवर्तन नहीं हो रहा है. ज्योतिषाचार्य पंडित अनिल पांडेय आपको 17 से 23 फरवरी 2025 तक के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताएंगे.
गृह गोचर
इस सप्ताह सूर्य मकर राशि, वक्री मंगल मिथुन राशि, बुध कुंभ राशि, वक्री गुरु वृष राशि, शुक्र और वक्री राहु मीन राशि में और शनि कुंभ राशि में गोचर करेंगे.
मेष राशि
इस सप्ताह कचहरी के कामों में सफलता मिलेगी. धन आना प्रारंभ हो सकता है. भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे. परिश्रम से ही कार्यों को संपन्न कर पाएंगे. तीसरे भाव में बैठे वक्री मंगल के कारण भाग्य से विशेष मदद नहीं मिलेगी. इस सप्ताह 18 और 19 फरवरी मददगार साबित होगी. सप्ताह के बाकी दिन सचेत रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन स्नान बाद तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें. सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है.
वृष राशि
एकादश भाव धन लाभ का भाव है और उसमें बैठा शुक्र धन लाभ कराएगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आपके जीवनसाथी को 18 और 19 फरवरी को कष्ट की संभावना है. कार्यालय में स्थिति सामान्य रहेगी, अपने अधिकारियों से सतर्क रहें. इस सप्ताह पूरे सप्ताह सतर्क रहकर कार्य करें. इस सप्ताह भगवान शिव का जल और दूध से अभिषेक करें. सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है.
मिथुन राशि
इस सप्ताह लग्न बैठकर वक्री मंगल स्वास्थ्य को सामान्य रखने का प्रयास करेगा. आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. कचहरी के कार्यों में सावधानी रखें. कार्यालय में स्थिति सामान्य से अच्छी रहेगी, वाद विवाद से दूर रहें. भाग्य से इस सप्ताह मामूली लाभ हो सकता है, अपने परिश्रम पर ही विश्वास करें. इस सप्ताह 17 और 23 फरवरी मददगार है. 20, 21 और 22 फरवरी को प्रयास करेंगे, तो शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं. इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
कर्क राशि
कचहरी के कार्यों में सफलता का योग है. धन लाभ की उम्मीद की जा सकती है. भाग्य इस सप्ताह साथ दे सकता है. परंतु राहु के कारण भाग्य पर ज्यादा विश्वास करना उचित नहीं है. दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें. आपके प्रयासों से शत्रु परास्त हो सकते हैं. इस सप्ताह 18 और 19 फरवरी किसी भी कार्य के लिए उपयुक्त है. 22 और 23 फरवरी को सतर्क रहकर कार्य करें. सप्ताह के बाकी दिन ठीक-ठाक हैं. 20, 21 और 22 फरवरी को पुत्र की तरफ से सतर्क रहें. इस सप्ताह प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
सिंह राशि
इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक रहेगा. गरदन या कमर में थोड़ी पीड़ा हो सकती है. सामान्य धन आने की उम्मीद है. दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे. भाग्य भाव पर शनि की दृष्टि होने से परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए. इस सप्ताह जो कुछ मिलेगा, परिश्रम से ही प्राप्त होगा. इस सप्ताह आपके लिए 23 फरवरी लाभदायक है. 20 और 21 फरवरी को प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहें. इस सप्ताह प्रतिदिन गणेश अथर्व शीर्ष का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
कन्या राशि
इस सप्ताह कार्यालय में वक्री मंगल के कारण सहयोग मिलेगा. अगर अविवाहित हैं, तो विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे. भाग्य थोड़ा बहुत साथ देगा. परिश्रम पर ज्यादा विश्वास करना पड़ेगा. इस सप्ताह 17, 22,और 23 फरवरी कार्यों के लिए लाभदायक है. 20,21 और 22 को भाई बहनों के साथ संबंध में सुधार होगा. सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
तुला राशि
इस सप्ताह आपका, जीवनसाथी और माता-पिता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. संतान के साथ समस्या हो सकती है. संतान से सहयोग प्राप्त नहीं होगा, शत्रु शांत रहेंगे. अगर प्रयास करेंगे, तो परास्त भी कर सकते हैं. कचहरी के मामलों में सावधान रहें. आपके लिए 18, 19 फरवरी लाभकारी है. 20,21 और 22 फरवरी को धन के मामले में सावधान रहें, अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. 17 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करें. इस सप्ताह प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी के पेट में समस्या हो सकती है. दुर्घटनाओं में बच जाएंगे. माता के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. आपको सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी लगेगी. इस सप्ताह 18 और 19 फरवरी को सावधान रहकर कार्य करें. 20,21 और 22 फरवरी को स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है, उसका ध्यान रखना चाहिए. इस सप्ताह प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
धनु राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. अपने ब्लड प्रेशर और डायबिटीज पर ध्यान दें. माता-पिता का स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा. कार्यालय में कुछ समस्या हो सकती है, आप सावधान रहें. इस सप्ताह 17 और 23 फरवरी किसी भी कार्य के लिए फलदायी है. 20,21 और 22 फरवरी को कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी. इस सप्ताह प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
- सूर्य और बुध बदलेंगे चाल, इन राशि वालों की चमकेगी फूटी किस्मत, साल भर करेंगे मौज
- शुक्र का धनु राशि में गोचर, 7 राशियों के शुरु हुए सुखभरे दिन, 4 से 10 नवंबर साप्ताहिक राशिफल
- बसंत पंचमी लाएगी सर्दी से राहत, सूर्य और बुध आएंगे एक साथ, चमक उठेगी इनकी किस्मत
मकर राशि
इस सप्ताह पराक्रम में वृद्धि होगी. थोड़ा बहुत धन आने का योग है. जरा से प्रयास से शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं. संतान से सहयोग मिलेगा. भाग्य से लाभ मिलेगा. लंबी यात्रा का योग भी बनेगा. इस सप्ताह 18 और 19 फरवरी फलदायक है. 20, 21 और 22 फरवरी को सावधान रहें, नहीं तो धन हानि हो सकती है. इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर की दाल दान करें और मंगलवार को हनुमान मंदिर में कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है.
कुंभ राशि
इस सप्ताह उत्तम धन लाभ की संभावना है. आपको संतान से सहयोग मिलेगा माता-पिता का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. आपको मानसिक कष्ट संभव है. इस सप्ताह 20, 21 और 22 फरवरी को कार्यालय में सावधान रहें. 17 फरवरी को कोई भी कार्य बड़ी सावधानी से करें. इस सप्ताह प्रतिदिन गुड का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है.
मीन राशि
अविवाहित जातकों के लिए सप्ताह अच्छा है, विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. कचहरी के कार्यों में सावधान रहें. भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. माता का स्वास्थ्य ठीक रहेगा. पिता को रक्त संबंधी विकार हो सकता है. इस सप्ताह 17 और 23 फरवरी कार्यों के लिए अनुकूल है. 20,21 और 22 फरवरी को भाग्य के सहारे काम ना करें, 18 और 19 फरवरी को सावधान रहे. इस सप्ताह बच्चों के बीच पुस्तकों का दान करें. सप्ताह का शुभ दिन रविवार है.
(यहां की गई भविष्यवाणी ज्योतिषाचार्य की निजी गणना है। ETV भारत इसके शत प्रतिशत सच होने का दावा नहीं करता. किसी भी तरह के दावे के लिए संपर्क कर सकते हैं, पं. अनिल कुमार पाण्डेय, ज्योतिषाचार्य मो. नंबर - 8959594400)