मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चलती कार की छत से चोरी करने में माहिर ये बदमाश, पुलिस ने दबोचा, नगदी व गहने जब्त - Ujjain Kanjar gang arrest - UJJAIN KANJAR GANG ARREST

उज्जैन पुलिस ने कंजर गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनसे 12 लाख रुपए के हीरा, सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही नगदी जब्त की गई है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. इन बदमशों से कई वारदात का खुलासा होने की उम्मीद है.

Ujjain Kanjar gang arrest
उज्जैन में कंजर गिरोह से गहने जब्त (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 8:52 AM IST

उज्जैन।उज्जैन में 3 माह पहले राजस्थान के कोटा से शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे एक परिवार की कार से कंजर गिरोह के बदमाशों ने गहने उड़ा दिए. इंदौर निवासी लाहोटी परिवार के साथ कंजर गैंग चोर ने चलती गाड़ी पर छत पर रखे सामान से कीमती सामान चोरी की थी. पुलिस ने देवास के रहने वाले कंजर गिरोह के तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से डायमंड का एक हार, दो स्टोन मोती गोल्ड का हार, सोने की झुमकी सहित काफी सामान बरामद किया.

उज्जैन पुलिस ने चोरों को दबोचा, नगदी व गहने जब्त (ETV BHARAT)

ट्रैवलर वाहन के छत से सामान उड़ाया

पुलिस आरोपियों से चोरी की और वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2024 को देवास के रहने वाले बदमाशों ने इंदौर निवासी सतीश लाहोटी राजस्थान के कोटा से शादी में सम्मिलित होने के बाद अपने परिवार के साथ इंदौर लौट रहे थे. अचानक उज्जैन जिले के थाना माकड़ोन क्षेत्र में रास्ते में ढाबला हर्दु में कंजर हीरो के चोरों ने शातिराना तरीके से ट्रैवलर वाहन के ऊपर रखे सूटकेस और बैग में रखी नगद राशि और कीमती सामान सोने, चांदी, डायमंड के आभूषण व कपड़े व जूते, 05 बैग चोरी कर लिए थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

25 साल का सब्र चुरा ले गए चोर, 10 लाख कीमत के चंदन की लकड़ी रातों रात गायब

नर्मदापुरम में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, मारपीट करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज से मिला पुलिस को सुराग

पीड़ित सतीश ने पुलिस थाने में जाकर इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस हरकत में आई और घटिया थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा से लेकर घोसला, आगर, तनोडिया के बीच के जितने भी टोल प्लाजा और इस सबके आसपास लगे सीसीटीवी चेक किए. इस दौरान कई लोगों से पूछताछ की गई. मुखबिर से पता चला कि चलती गाड़ी से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले देवास जिले के कंजर गिरोह के हैं. ये बदमाश करेडी माता मंदिर व उसके पास लगे डेरे में रुके हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर विरेन्द्र झाला पिता हेमराज झाला को दबोचा. इसके बाद 2 और बदमाशों को पकड़ा. एसपी प्रदीप शर्मा का कहना है कि इन बदमाशों को रिमांड पर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details