मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में पूजा का अधिकार, CM मोहन यादव बोले- यह फैसला मील का पत्थर बनेगा - Mohan Yadav at Gyanvapi Mosque

Mohan Yadav at Gyanvapi Mosque: ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में वाराणसी कोर्ट ने हिंदूओं के पक्ष में फैसला सुनाया है. उसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जीएसआई की रिपोर्ट में जिसके पक्ष में फैसला आना था, उसी के पक्ष में फैसला आया है.

Mohan Yadav at Gyanvapi Mosque
ज्ञानवापी मस्जिद पर मोहन यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:46 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 6:54 AM IST

ज्ञानवापी मस्जिद के फैसले पर बोले मोहन यादव

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को उज्जैन पहुंचे. जहां हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधे पूर्व मंत्री और दक्षिण के पूर्व विधायक शिव नारायण जागीरदार के परिवार में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में कहा कि ''जीएसआई की रिपोर्ट जिसके पक्ष में फैसला आना है उस और इशारा करती है भावनात्मक रूप से ये हिन्दू समाज के लिए बढ़ा महत्व का दिन है बढ़ा महत्व का विषय है.''

हिंदुओं के लिए बड़ा दिन

दरअसल ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने मस्जिद के तहखाने में पूजा करने का अधिकार दे दिया है. जब इसको लेकर सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''मुझे इस बात की प्रसन्‍नता है कि ज्ञानवापी मामले पर बनारस के जिला कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला मील का पत्थर बनेगा. ASI की रिपोर्ट भी इस बात को इंगित कर रही कि यह फैसला जिसके पक्ष में आना चाहिए था, उसी के पक्ष में हुआ है. सभी हिंदुओं के लिए भावानात्‍मक रूप से आज का दिन बड़ा महत्‍वपूर्ण है. बहुत-बहुत बधाई.''

Also Read:

शादी में शामिल होने आए थे मोहन यादव

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शहर में करीब 3 घंटे मौजूद रहे और निजी कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद में सड़क मार्ग से इंदौर के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हेलीपैड पर प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की. मुख्यमंत्री उज्जैन में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे, इसके बाद भी इंदौर के लिए रवाना हुए. इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, विधायक सतीश मालवीय, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी, बहादुर सिंह बोरमुंडला आदि मौजूद थे.

Last Updated : Feb 1, 2024, 6:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details