उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को उज्जैन पहुंचे. जहां हेलीपैड पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सीधे पूर्व मंत्री और दक्षिण के पूर्व विधायक शिव नारायण जागीरदार के परिवार में आयोजित वैवाहिक समारोह में शामिल हुए तथा उन्हें शुभकामनाएं दी. मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में कहा कि ''जीएसआई की रिपोर्ट जिसके पक्ष में फैसला आना है उस और इशारा करती है भावनात्मक रूप से ये हिन्दू समाज के लिए बढ़ा महत्व का दिन है बढ़ा महत्व का विषय है.''
हिंदुओं के लिए बड़ा दिन
दरअसल ज्ञानवापी मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने मस्जिद के तहखाने में पूजा करने का अधिकार दे दिया है. जब इसको लेकर सीएम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ''मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि ज्ञानवापी मामले पर बनारस के जिला कोर्ट द्वारा दिया गया फैसला मील का पत्थर बनेगा. ASI की रिपोर्ट भी इस बात को इंगित कर रही कि यह फैसला जिसके पक्ष में आना चाहिए था, उसी के पक्ष में हुआ है. सभी हिंदुओं के लिए भावानात्मक रूप से आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है. बहुत-बहुत बधाई.''