उज्जैन। खंडवा में एटीएस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी को पकड़ा था. एटीएस की इस कार्रवाई पर उज्जैन के महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने एमपी एटीएस और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बधाई दी है. उन्होंने उज्जैन और शाजापुर के इलाकों में भी आतंकियों को छुपे होने की बात कही और पुलिस से सर्चिंग करके उनपर भी कार्रवाई करने की मांग की है.
'आतंकियों की एमपी में सक्रियता हमेशा बनी रहती है'
उज्जैन महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, "आतंकी संगठनों की हमेशा से योजना रही है कि मध्य प्रदेश में अशांति पैदा की जाए. आतंकियों की मध्य प्रदेश में सक्रियता हमेशा बनी रहती है. खंडवा में इंडियन मुजाहिदीन का एक आतंकी पकड़ा गया है. आतंकी संगठनों ने खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन के साथ-साथ अब शाजापुर को भी अपना ठिकाना बना लिया है. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से एटीएस पूरी सक्रियता से काम कर रहा है वह निश्चित तौर पर आतंकियों के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगा.
उज्जैन में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है
महामंडलेश्वर ने मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें उज्जैन और मध्य प्रदेश पुलिस पर गर्व है. कुछ साल पहले उज्जैन में एडिशनल एसपी रहे मनीष खत्री ने इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के आतंकवादियों को पकड़ा था. आतंकियों के साथ भारी मात्रा में फिस्फोटक सामाग्री भी बरामद हुई थी. उनको बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. आतंकियों ने उज्जैन जैसे शांत जगहों को अपना ठिकाना बनाया है. कुछ दिनों पहले यहां भी पुलिस ने पीएफआई के आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया था."