मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'उज्जैन में अभी भी छिपे हैं आतंकी' महामंडलेश्वर ने ATS से उठाई कार्रवाई की मांग - Ujjain Mahamandaleshwar REACTION - UJJAIN MAHAMANDALESHWAR REACTION

उज्जैन महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने खंडवा में इंडियन मुजाहिदीन का एक आतंकी पकड़े जाने पर खुशी जताई है. उन्होंने मध्य प्रदेश के और जिलों में आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई है. एमपी पुलिस और एटीएस से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Ujjain Mahamandaleshwar praised ATS
उज्जैन महामंडलेश्वर ने एटीएस की तारीफ की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 4:24 PM IST

उज्जैन। खंडवा में एटीएस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के एक आतंकी को पकड़ा था. एटीएस की इस कार्रवाई पर उज्जैन के महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने एमपी एटीएस और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बधाई दी है. उन्होंने उज्जैन और शाजापुर के इलाकों में भी आतंकियों को छुपे होने की बात कही और पुलिस से सर्चिंग करके उनपर भी कार्रवाई करने की मांग की है.

उज्जैन महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती (ETV Bharat)

'आतंकियों की एमपी में सक्रियता हमेशा बनी रहती है'

उज्जैन महामंडलेश्वर अतुलेश सरस्वती ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, "आतंकी संगठनों की हमेशा से योजना रही है कि मध्य प्रदेश में अशांति पैदा की जाए. आतंकियों की मध्य प्रदेश में सक्रियता हमेशा बनी रहती है. खंडवा में इंडियन मुजाहिदीन का एक आतंकी पकड़ा गया है. आतंकी संगठनों ने खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, उज्जैन के साथ-साथ अब शाजापुर को भी अपना ठिकाना बना लिया है. लेकिन प्रदेश में जिस तरह से एटीएस पूरी सक्रियता से काम कर रहा है वह निश्चित तौर पर आतंकियों के नापाक इरादों को कभी कामयाब नहीं होने देगा.

उज्जैन में पहले भी कार्रवाई हो चुकी है

महामंडलेश्वर ने मध्य प्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें उज्जैन और मध्य प्रदेश पुलिस पर गर्व है. कुछ साल पहले उज्जैन में एडिशनल एसपी रहे मनीष खत्री ने इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के आतंकवादियों को पकड़ा था. आतंकियों के साथ भारी मात्रा में फिस्फोटक सामाग्री भी बरामद हुई थी. उनको बम बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी. आतंकियों ने उज्जैन जैसे शांत जगहों को अपना ठिकाना बनाया है. कुछ दिनों पहले यहां भी पुलिस ने पीएफआई के आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया था."

यह भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश ATS ने खंडवा से गिरफ्तार किया इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी, लोन वुल्फ अटैक की थी प्लानिंग

खंडवा में तड़के ATS की कार्रवाई, 2 घरों की तलाशी ली, नाबालिग सहित 2 लोगों को उठाया

मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ

महामंडलेश्वर ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा, "डॉ. मोहन यादव जी की सरकार एमपी में आतंकवाद को नहीं पनपने देगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि उनके कार्यकाल में आतंकवाद को पूरी तरह खत्म हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उज्जैन कई सालों से आतंकियों का ठिकाना रहा है. अभी भी कई सक्रिय सदस्य हैं जो इंडियन मुजाहिदीन और सिमी के लिए काम कर रहे हैं. इन्होंने उज्जैन के ग्रामीण इलाकों को अपने छिपने का ठिकाना बनाया है. उन्होंने लोगों से अनुरोध करते हुए कहा है कि, अगर कहीं भी कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details