उज्जैन।बाबा महाकाल के मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक दिन पहले भस्मारती की बुकिंग के लिए लाइन लगानी पड़ती है. इसके अलावा ऑनलाइन भस्मारती परमिशन के लिए वेबसाइट पर 15 दिन पहले आवेदन करना होता है. ज्यादा भीड़ होने के कारण श्रद्धालुओं को परमिशन नहीं मिल पाती है. इस कारण दर्शनार्थी बुकिंग से वंचित रह जाते हैं. लेकिन अब इसमें बदलाव किया जा रहा है. नई व्यवस्था के अनुसार अब श्रद्धालु 3 महीने पहले भस्म आरती की बुकिंग कर सकेंगे. मंदिर समिति की ओर से ऐसे भक्तों को वेरीफाई किया जाएगा.
नई व्यवस्था से दलालों से मिलेगी मुक्ति
मंदिर समिति ये देखेगी कि इसी आधार कार्ड और उसी नंबर से दोबारा बुकिंग तो नहीं हुई है. यदि एक ही आधार कार्ड और एक ही नंबर से दोबारा बुकिंग होती है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा. इस नई व्यवस्था से महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के नाम पर हो रही गड़बड़ियों पर लगाम लगाई जा सकेगी. बता दें कि श्रद्धालु जब भी महाकालेश्वर मंदिर दर्शन करने आते हैं तो पहले से ही अपना प्रोग्राम तैयार करके आते हैं. बड़ी उम्मीद के साथ श्रद्धालु भगवान महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के लिए आते हैं और जब जहां आकर ऑनलाइन बुकिंग देखते है तो 15 दिन का स्लॉट फुल मिलता है. वहीं ऑफलाइन परमिशन के लिए लाइन में लगना होता है लेकिन यहां खुलते ही आधे घंटे में फुल हो जाती है.
कलेक्टर ने मंदिर समिति को दिए निर्देश
अब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने ऑनलाइन भस्म आरती के लिए परिवर्तन करने को कहा है. ऑनलाइन भस्म आरती करने वालों के लिए तीन माह पहले लिंक खुलेगी, जो भी श्रद्धालु आने के लिए फ़ार्म जमा करेगा, उसे एक रिफरेंस नंबर अलॉट होगा. एक दिन बाद श्रद्धालु के पास कन्फर्मेशन लिंक जाएगी, जिसको भक्त फिलअप करके प्रति व्यक्ति 200 रुपए जमा कर अपनी बुकिंग करवा सकेगा. ऑनलाइन के माध्यम से एक दिन में 400 भक्तों के लिए परमिशन दी जा सकेगी.